Chunavi Chatbox: MP BJP ने कांग्रेस की लिस्ट को लेकर डेडिकेट किया गाना, रिस्पॉन्स में यूजर्स ने कुछ ऐसे घेरा

Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए BJP की ओर से अब तक 4 लिस्ट जारी हो चुकी हैं. इन चारों लिस्ट में कुल 136 उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से अब तक एक भी लिस्ट जारी नहीं की गई है. अगले महीने राज्य में चुनाव होने हैं और अब तक कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम सामने नहीं आने पर मध्य प्रदेश BJP ने विपक्ष पर निशाना साधा है. MP BJP की पोस्ट पर यूजर्स ने पार्टी को सवालों से घेर दिया. Chunavi Chatbox में पढ़ें किसने क्या कहा-

रुचि तिवारी Thu, 12 Oct 2023-12:08 pm,
1/10

MP Election 2023: मध्य प्रदेश BJP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिए कांग्रेस को एक गाना डेडिकेट किया और तंज कसा. पार्टी की इस पोस्ट पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिले.

 

2/10

MP BJP ने लिखा- आज मध्य प्रदेश कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता कह रहा है- इन्तहा हो गई इंतजार की....

 

3/10

इस पर एक यूजर ने लिखा-  हम भी परीक्षा पास करने के बावजूद नियुक्ति पाने के लिये अभी तक बैठे हैं, और आपकी सरकार मुंह फेर रही है.  Janch_poori_Niyukti_adhuri mamaji_mppatwari_niyuktido

 

4/10

एक और यूजर ने पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर कमेंट किया-  चुनाव की पड़ी है, आपको युवाओं की नहीं. हम युवा परेशान हैं, 6 साल की मेहनत के बाद selection लिया है, और 6 साल बाद वैकेंसी आई है, आप फरमान निकाल के फांसी देदो राज्य के युवाओं को आप को भी संतुष्टि मिलेगी, और हमे भी, हमसे अब जिया नहीं जा रहा.

 

5/10

एक यूजर ने लिखा-  भर्ती निकले तो इम्तेहान नहीं, परीक्षा हो तो परिणाम नहीं , परिणाम निकले तो joining का नाम नहीं, आखिर क्यों युवाओ का सम्मान नहीं ? हैश टैग mamaji_mppatwari_niyuktido

 

6/10

अन्यू यूजर ने लिखा-  चुनावी माहौल में हम चयनित पटवारियों को क्यों भूल रहे हो आप सब? हम तो मेहनत से चयनित हुए हैं ना तो हमें न्याय क्यों नहीं मिला अभी तक? हम शपथ पत्र पर लिख कर दे रहे हैं अगर जांच में हम गलत पाए गए तो आजीवन कारावास और फांसी दे देना इससे ज्यादा क्या लिख कर दें अपने को निर्दोष साबित करने.

 

 

7/10

इस पोस्ट पर एक और कमेंट आया- ये सब करने से कुछ नहीं होगा. जमीन पर काम दिखाना पड़ेगा. पटवारी को नियुक्ति दे कर थोड़ा काम कर लो नहीं तो बीजेपी का हाल कांग्रेस से भी बुरा होने वाला है.

 

8/10

एक यूजर ने लिखा- कांग्रेस की सूची जारी होते ही शुरू होगी रार, हर कार्यालय में आपस में कुर्ते फाड़े जाएंगे. 

 

9/10

दूसरे यूजर ने लिखा- अपनी निश्चित हार को देखकर लगता है कोई कांग्रेसी नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हो रहा.

 

10/10

एक और कमेंट आया- Mp के पटवारी भी ज्वाइनिंग के लिए इंतजार कर रहे हैं, किसी के पास कोई जवाब नहीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link