Chunavi Chatbox: MP में `कांग्रेस की सरकार` वाली पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट की बाढ़, कहा- स्लीप मोड से बाहर आओ

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए अलग-अलग पार्टियां अपना-अपना दावा कर रही हैं. इस बीच MP कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिस पर यूजर्स के कमेंट की बाढ़ आ गई. कांग्रेस ने एमपी में सरकार बनाने का दावा किया है, जिस पर लोगों ने मजेदार कमेंट किए. Chunavi Chatbox में पढ़िए यूजर्स ने क्या-क्या कहा-

रुचि तिवारी Sep 28, 2023, 11:48 AM IST
1/11

chunavi chatbox users troll on post claiming Congress governmentchunavi chatbox users troll on post claiming Congress government

मध्य प्रदेश कांग्रेस की पोस्ट पर लोगों ने मजेदार जवाब दिए. कई यूजर्स पार्टी का माखौल बनाते भी नजर आए. 

2/11

chunavi chatbox users troll on post claiming Congress governmentchunavi chatbox users troll on post claiming Congress government

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने लिखा- जैसे सूरज का उगना तय है, वैसे ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. 

3/11

chunavi chatbox users troll on post claiming Congress governmentchunavi chatbox users troll on post claiming Congress government

इस पर एक यूजर ने लिखा- नहीं बनेगी उस दिन बादल छा जाएगा और बरसात होने लगेगी. इंद्रदेव जल वृष्टि से सनातन समर्थक पार्टी भाजपा का स्वागत करेंगे.

4/11

एक कमेंट आया- सूरज जी तो 2018 में भी कांग्रेस के पक्ष में ही थे पर रात को मुख्यमंत्री निवास में जैकलीन संग डिनर ने सूरज डूबो दिया.  #Ujjain "मध्य प्रदेश" #MadhyaPradesh

5/11

इसी पोस्ट पर एक और कमेंट आया- प्लीज, पहले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करो. स्लीप मोड से बाहर आओ और फील्ड पर काम करो. ट्विटर से पहले भी बन गई थी न? 

6/11

एक यूजर ने लिखा- जैसे सूरज का डूबना तय होता है वैसे ही कोंग्रेस का डूबना भी तय है.

7/11

अन्य कमेंट आया- हर 5 साल में प्रदेश में बदलाव जरूरी है विकास के लिए. 

8/11

एक यूजर ने लिखा-  ग्रहण लग जायेगा. 

9/11

एक कमेंट आया-  जैसे सूरज अस्त होता है वैसे कांग्रेस भी हो चुकी है.

10/11

अन्य यूजर ने लिखा- ये बात तो तय है. 

11/11

इस पोस्ट पर एक और कमेंट आया- सरकार बनाना बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात है ईमानदारी से सरकार चलाना...

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link