Netaji ka Chatbox: चुनाव से पहले `टीम कमलनाथ` एक्टिव! पूर्व CM ने किया सतर्क तो लोगों के आए ये रिएक्शन

Netaji ka Chatbox: लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर `टीम कमलनाथ` एक्टिव हो गई है. इसे लेकर MP के पूर्व PCC चीफ कमलनाथ ने एक पोस्ट की है. इसके जरिए उन्होंने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. उनकी पोस्ट पर लोगों के अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आए हैं. नेताजी का चैटबॉक्स में पढ़िए किसने क्या कहा-

रुचि तिवारी Tue, 19 Mar 2024-9:08 pm,
1/7

Netaji ka Chatbox: MP के पूर्व PCC चीफ कमलनाथ ने एक पोस्ट किया है. इसके जरिए उन्होंने टीम कमलनाथ के नाम से सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही पोस्ट को लेकर जानकारी दी है. उनकी पोस्ट पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए. जानिए किसने क्या कहा-  

 

2/7

पूर्व MP PCC चीफ कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा-  मुझे आज सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि कुछ लोग टीम कमलनाथ नाम का संगठन बनाकर भ्रामक एवं आधारहीन पोस्ट डालने व लोगों को गुमराह करने का कृत्य कर रहे हैं. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि टीम कमलनाथ नाम का हमारा कोई संगठन नहीं है, न ही इस तरह का कोई संगठन/सोशल मीडिया अकाउंट बनाने की मैंने किसी को अनुमति दी है. ऐसे लोगों से सावधान रहें व इनके किसी भी धोखे का शिकार होने से बचें.

 

3/7

इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- ऐसे लोगो को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करे. 

 

4/7

अन्य यूजर ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कमेंट में लिखा- कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल होने की खबरें चली थी.

 

5/7

एक यूजर ने MP के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए कमेंट में लिखा- छिंदवाड़ा में दो फ्लाई ओवर किसने रोका कैलाश जी ने रोका. छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज किसने रोका कैलाश जी ने रोका. छिंदवाड़ा में ट्रांसपोर्ट नगर किसने रोका कैलाश जी ने रोका. छिंदवाड़ा बस स्टैंड शिफ्टिंग नया बस स्टैंड किसने रोका कैलाश जी ने रोका.

 

6/7

एक यूजर ने BJP पर हमला बोलते हुए लिखा- ये भाजपाई ही हो सकते हैं, क्योंकि रावण के भी 10 सिर थे.

 

7/7

इस पोस्ट पर एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- आपका जाफर भाई निकल गया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link