Odisha Train Accident: बालासोर में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ; तस्वीरों में देखिए कितना भयावह था ओडिशा रेल हादसा

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे ने देशभर को हिलाकर रख दिया है. इस हादसे में अभी तक 261 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, जबकि 900 के करीब लोग घायल हुए हैं. हादसा कितना खतरनाक था इसका अंदाजा रेल की बोगियों को देखकर लगाया जा सकता है. रेल की कई बोगियां बुरी तरह तबाह हो गई हैं. वहीं अब रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. यातायात बहाल करने का काम जारी है. देखिए तस्वीरें...

शिखर नेगी Jun 03, 2023, 15:23 PM IST
1/11

बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई  सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी हादसे की शिकार हुईं.

2/11

घटना स्थल पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया हैं.

3/11

दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य अब खत्म हो गया है.

4/11

रेल मंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो लाख रुपए और अन्य घायलों के लिए 50 हजार रुपए के मुआवजे का एलान किया है.

 

5/11

एनडीआरएफ की 6 टीमें, एसडीआरएफ की 4 टीमें, रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें, घटनास्थल पर हैं. इनमें 1200 बचाव कर्मी मौजूद हैं.

6/11

वहीं पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए पीएम नेशनल रिलीफ फंड से मृतकों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने का एलान किया है. 

7/11

हादसे के बाद ट्रेन की बोगियां मलबे में तब्दील हो गईं. रेस्क्यू दल के लोग मुश्किल से ट्रेन में दाखिल हो पाए.

8/11

हादसे के चलते खड़गपुर डिवीजन के हावड़ा-चेन्नई रूट से गुजरने वाली 18 लंबी  दूरी की ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. 

9/11

हादसे के चलते ओडिशा और तमिलनाडु में एक-एक दिन के शोक का एलान किया गया है.

10/11

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने बालासोर के अस्पताल में घायलों से मुलाकात की

11/11

Coromandel Express Accident को लेकर PM मोदी आज ओडिशा जाएंगे. इसके अलावा बालासोर ट्रेन हादसे पर उन्होंने बैठक भी ली है

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link