आफत की बारिश के साथ मौसम की मस्ती, 4 तस्वीरों में देखें मध्य प्रदेश के हाल

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. इस कारण कई जगहों पर भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कई स्थानों पर जल भराव होने से बच्चे के खेलने की तश्वीरे भी सामने आ रही हैं. यहां 4 फोटो में देखें बारिश की आफत के साथ ही मौसम की मस्ती

Mon, 18 Jul 2022-10:32 pm,
1/4

रतलाम जिले में सोमवार पूरे दिन रिमझिम बारिश हुई. जिले के जावरा में देर शाम तेज बारिश से कई इलाकों में हुआ जल भराव. इस दौरान बच्चे मस्ती करते नजर आए.

2/4

नर्मदापुरम में बारिश के चलते सुखतवा नदी उफान पर है. सोमवार को इटारसी-बैतूल मार्ग पर सड़क बह गई, जिस कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा.

 

3/4

आगर मालवा जिले में तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. जिले के बड़ागांव नगर परिषद क्षेत्र में मुख्य बाजार बारिश के पानी से नदी में तब्दील हो गया.

 

4/4

उज्जैन में बारिश के तेज बहाव में जीप बह गई. गनीमत रही समय रहते जीप में सवार लोग उतर गए. घटना महिदपुर तहसील के 12 किलोमीटर करीब दूर ग्राम नारायणा बलौदा खाल की है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link