Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: भारत के `वॉरेन बफेट` राकेश झुनझुनवाला का निधन, हर्षद मेहता के बाद बने थे दलाल स्ट्रीट के `बिग बुल`

Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: व्यापार जगत से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है. राकेश झुनझुनवाला का आज सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 62 वर्ष (Rakesh Jhunjhunwala Age) के थे. उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था.

1/7

राजस्थानी परिवार में हुआ था जन्म

(Rakesh Jhunjhunwala Family) राकेश झुनझुनवाला का जन्म बॉम्बे में एक राजस्थानी परिवार में हुआ था. उनके पिता इनकम टैक्स कमीशनर थे. उनका सरनाम से पता चलता है कि उनके पूर्वज राजस्थान के झुंझुनू के थे. उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और उसके बाद उन्होंने भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान में दाखिला लिया था.  उन्होंने रेखा झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Wife) से शादी की थी. कपल की एक बेटी (Rakesh Jhunjhunwala Daughter) निष्ठा झुनझुनवाला और बेटे (Rakesh Jhunjhunwala Son) आर्यमन झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला हैं.

 

2/7

₹5000 की इन्वेस्टमेंट से की शुरुआत

(Rakesh Jhunjhunwala First Investment) राकेश झुनझुनवाला जब कॉलेज में थे तब उन्होंने अपनी शेविंग से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया था. झुनझुनवाला ने 1985 में ₹5000 की इन्वेस्टमेंट से शुरुआत की थी और वह 11 हजार करोड़ के मालिक बन गए थे.

 

3/7

बिग बुल ऑफ इंडिया

हर्षद मेहता (Harshad Mehta) के बाद उन्हें "बिग बुल ऑफ इंडिया" और "किंग ऑफ बुल कहा जाता था और वे अपने स्टॉक मार्किट प्रिडिक्शन्स के लिए जाने जाते थे.

 

4/7

1986 में हुआ था पहला बड़ा प्रॉफिट

(Rakesh Jhunjhunwala First Big Profit) राकेश झुनझुनवाला को 1986 में पहला बड़ा प्रॉफिट हुआ था. उनका पहला बड़ा लाभ 1986 में ₹5 लाख था. इसके बाद 1986 और 1989 के बीच, उन्होंने लगभग ₹20-25 लाख का लाभ कमाया था.

 

5/7

इन कंपनियों के निदेशक मंडल में थे

निवेशक के अलावा राकेश एप्टेक लिमिटेड और हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष थे. साथ ही वो प्राइम फोकस लिमिटेड, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, बिलकेयर लिमिटेड, प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, प्रोवोग इंडिया लिमिटेड, कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड, इनोवासिंथ टेक्नोलॉजीज (आई) लिमिटेड, मिड डे मल्टीमीडिया लिमिटेड, नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, वायसराय होटल्स लिमिटेड और टॉप्स सिक्योरिटी लिमिटेड के निदेशक मंडल में भी थे.

 

6/7

Scam 1992 में ये किरदार था झुनझुनवाला पर आधारित

(Rakesh Jhunjhunwala Scam 1992) हंसल मेहता द्वारा निर्देशित हर्षद मेहता की जिंदगी पर बनी Scam 1992 तो आपने जरूर देखी होगी.वेब सीरीज स्कैम 1992 में अभिनेता कविन दवे ने उन्हीं पर आधारित भूमिका निभाई थी.

 

7/7

कुल संपत्ति $5.5 बिलियन

(Rakesh Jhunjhunwala Net Worth/Property) जुलाई 2022 तक उनकी अनुमानित कुल संपत्ति $5.5 बिलियन  थी, जिससे वे भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति थे.  

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link