Ramayan Starcast Life Partners: रामायण की स्टार कास्ट ने की है मशहूर शख्सियत से शादी, कोई मॉडल तो कोई बिजनेसमैन

Ramayan Starcast Life Partners: आप सभी ने रामायण देखी होगी और कई लोग इन कलाकारों के रियल लाइफ पार्टनर जानने के लिए उत्सुक होते हैं तो आज हम आपको इनके रियल लाइफ पार्टनर के बारे में बताने जा रहे हैं. बता दें कि रामायण की स्टार कास्ट ने कई मशहूर शख्सियत से शादी की है. इनमें से कुछ मॉडल हैं, कुछ एक्ट्रेस हैं, कुछ बिजनेसमैन हैं तो कुछ पेशे से वकील हैं.

अभय पांडेय Jan 15, 2023, 18:48 PM IST
1/7

अरुण गोविल

अभिनेता अरुण गोविल ने श्रीलेखा से शादी की है. जो खुद एक अभिनेत्री रह चुकी हैं और हिम्मतवार, छोटा सा घर आदि कई मशहूर फिल्मों में काम किया है. बता दें कि अभिनेता अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1958 को मेरठ में हुआ था. उन्होंने अपने करियर में पहेली, सावन को आने दो, राधा और सीता जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.

2/7

अभिनेता दारा सिंह

रामायण में अभिनेता दारा सिंह ने हनुमान की भूमिका निभाई थी. उन्होंने 14 साल की उम्र में ही पहली शादी कर ली थी.इसके बाद उन्होंने सुरजीत कौर से दूसरी शादी की. उनका जन्म 19 नवंबर 1928 को पंजाब में हुआ था. उन्होंने दिल चक्र, मधुबाला, पहली झलक, जब वी मेट, अजूबा, डाकू मंगल सिंह, मेरा नाम जोकर जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

3/7

दीपिका चिखलिया

दीपिका चिखलिया ने रामायण में माता सीता का किरदार निभाया था.उन्होंने बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी की है. दीपिका ने कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे सुन मेरी लैला, घर का चिराग, खुदाई आदि में काम किया है. साथ ही उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है.

4/7

पद्मा खन्ना

पद्मा खन्ना ने रामायण में कैकेयी का किरदार निभाया था.उन्होंने फिल्म निर्देशक जगदीश एल. सिडाना से शादी की. शादी के बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गईं.वहां वह डांस एकेडमी चलाती हैं. उन्होंने बिरजू महाराज से कथक की ट्रेनिंग ली है. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है.

5/7

संजय जोग

रामायण में भरत का किरदार संजय जोग ने निभाया था. उनकी पत्नी पेशे से वकील और राजनीतिज्ञ हैं. संजय का जन्म 27 नवंबर 1995 को नागपुर में हुआ था.उन्होंने जिद, अपना घर, जिगरवाला, हमशक्ल, नसीबवाला आदि कई फिल्मों में काम किया है. 1995 में मुंबई में उनका निधन हो गया.

 

6/7

समीर रजदा

समीर राजदा ने रामायण में शत्रुघ्र का किरदार निभाया था. उनकी पत्नी का नाम श्र्वेता राजदा है. समीर ने महाभारत के अलावा क्राइम पेट्रोल, हमारी देवरानी में भी काम किया है.

7/7

विजय अरोड़ा

रामायण में मेघनाद का किरदार विजय अरोड़ा ने निभाया था. उन्होंने पूर्व मॉडल और मिस इंडिया दिलबर दोबारा से शादी की. विजय का जन्म 27 दिसंबर 1944 को अमृतसर में हुआ था. 2 फरवरी 2007 को कैंसर के कारण उनका निधन हो गया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link