Sawan 2023: शिवलिंग की पूजा करते समय भूलकर भी न करें ये गलती, महादेव हो जाएंगे नाराज
Shivling Puja: सावन का पावन महीना चल रहा है. इस महीने भगवान शिव की पूजा की जाती है. मान्यता है कि महादेव की पूजा करने से सभी सभी कष्टों का नाश होता है. लेकिन भगवान शिव की पूजा करते कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
इस महीने भगवान शिव की पूजा की जाती है. मान्यता है कि महादेव की पूजा करने से सभी सभी कष्टों का नाश होता है. लेकिन भगवान शिव की पूजा करते कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
सावन का महीना शुरू हो गया है. हर कोई भोलेनाथ को खुश करने के लिए पूजा-पाठ कर रहा है. लेकिन क्या आपको पता है भगवान शिव की पूजा करते समय हमें कुछ सावधानी बरतनी जरूरी होती है.आइए जानते हैं कैसे करें शिवलिंग की पूजा.
शिवलिंग पर न चढ़ाए तुलसी
शास्त्रों के अनुसार शंकर जी की पूजा करते समय भूलकर भी तुलसी अर्पित नहीं करना चाहिए. इसकी बजाय बेलपत्र और धतूरा चढ़ाएं. क्योंकि शिवलिंग पर तुलसी पत्ता चढ़ाना निषेद है.
शिवलिंग पर न लगाएं हल्दी व सिंदूर
शिवजी की पूजा करते समय भूल से भी उन्हें हल्दी व सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव रुष्ट हो जाते है. मान्यता है कि इन चीजों का इस्तेमाल महिलाएं करती हैं इसलिए इन चीजों को भगवान के पास नहीं ले जाना चाहिए.
शिवलिंग की पूरी परिक्रमा न करें
शिवलिंग की पूरी परिक्रमा कभी भी नहीं करनी चाहिए. अक्सर लोग पूजा करने के बाद शिवलिंग की परिक्रमा करते हैं जो कि गलत है. शास्त्रों में शिव की आधी परिक्रमा का ही वर्णन है.
तांबे के बर्तन से न चढ़ाएं दूध
जब भी आप भगवान शिव की पूजा करते है तो याद रखें कि उन्हें कभी भी तांबे के बर्तन से दूध न चढ़ाए. कहते हैं कि तांबे के बर्तन में दूध जहर के समान होता है.
केतकी के फूल
शिवलिंग में केतकी का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव रुष्ट हो जाते है. इसकी बजाय बेलपत्र और धतूरा चढ़ाएं. इससे भोलेनाथ खुश होंगे.