MP में शिक्षकों की बंपर भर्ती! 10 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, यहां जानें सैलरी से लेकर पूरी डिटेल्स

Teacher Recruitment MP 2025: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. MPESB ने 10,758 शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल टीचर के पद शामिल हैं. योग्य उम्मीदवार 28 जनवरी से 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्राइमरी टीचर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25300 रुपये और मिडिल स्कूल टीचर के पद पर 32800 रुपये वेतन मिलेगा.

रंजना कहार Jan 28, 2025, 11:10 AM IST
1/7

कब होगी परीक्षा

यह परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी. परीक्षा राज्य के 13 शहरों में सुबह 9 से 11 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.  

2/7

ऐसे करें अप्लाई-

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें. फिर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें. सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें. फॉर्म सबमिट करने के बाद एक कॉपी सुरक्षित रख लें.

3/7

हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए आसान स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

4/7

आवेदन के लिए पात्रता

मध्य और प्राथमिक शिक्षक पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. 

5/7

कितनी मिलेगी सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को प्राइमरी स्कूल टीचर पदों के लिए न्यूनतम मासिक वेतन 25,300 रुपये और मिडिल स्कूल टीचर पदों के लिए 32,800 रुपये मिलेगा.

6/7

आज से शुरू आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 11 फरवरी है. आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका 16 फरवरी तक दिया जाएगा.

7/7

10,758 पदों पर निकली वैकेंसी

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने 10,758 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 2099 प्राइमरी स्कूल टीचर और 8659 मिडिल स्कूल टीचर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link