टॉप-5 इंडियन क्रिकेटर्स के हेयरस्टाइल से लें आइडिया, बदल देंगे आपका लुक, PHOTOS

Indian cricketers hairstyles: लड़कियां ही नहीं लड़के भी अपने हेयर स्टाइल को लेकर काफी गंभीर होते हैं. वहीं लड़के न्यू कट लेने पहले ट्रेंड का भी खास ख्याल रखते हैं. अब ये ट्रेंड या तो फिल्मी अभिनेताओं से आता है या फिर हमारे क्रिकेटर्स से. ज्यादातर लड़के क्रिकेटर (cricketers hairstyles) को देखकर अपनी हेयर स्टाइल रखना पसंद करते हैं. कई बार तो इंडियन क्रिकेटर अपना लुक अजीबो-गरीब रख लेते है. जिस वजह से वो चर्चा में आते है. हम आपको आज टॉप-5 क्रिकेटरों की हेयर स्टाइल (Hair style) बताएंगे. अगर आप को पसंद आती हैं, तो आप भी वैसा लुक रख सकते है..

शिखर नेगी Thu, 09 Feb 2023-3:23 pm,
1/5

भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh dhoni) सबसे पहले अपने बालों की वजह से ही पहचाने गए थे. यहां तक कि पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपित तक ने उनके बड़े बालों की तारीफ की थी. धोनी भी अपने लुक के साथ काफी बदलाव करते हैं. आप चाहे तो उनके जैसा लुक कर सकते है.

2/5

हार्दिक पांड्या (hardik pandya) हमेशा अपने हेयर स्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं. हार्दिक पांड्या ज्यादातर छोटे बाल रखना पसंद करते हैं. अगर आप भी उनके जैसे बाल रखना पंसद करते हैं, तो उनकी हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकते है. 

3/5

भारत की शान विराट कोहली (Virat kohli) फैशन के मामले में किसी से पीछे नहीं है. उनके दीवाने तो फिल्मी स्टार्स भी है. वरुण धवन भी उनकी स्टाइल को कॉपी किया था. विराट कोहली भी हार्दिक पांड्या की तरह ही अंडर कटहेयर स्टाइल फॉलो करते है. साथ ही उनका बियर्ड लुक काफी सूट करता है. अगर आप उनके जैसे लुक चाहते हैं तो फॉलो कर सकते है.

4/5

इसके अलावा क्रिकेटर श्रेयस अय्यर भी अपने बालों के साथ काफी एक्पेरिमेंट करते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने बालों को कलर भी किया था. वो समय के साथ बढ़े औऱ छोटे बाल दोनों ही रखते हैं. साथ ही वो बियर्ड लुक रखना नहीं भूलते. 

5/5

भारत के स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) के बाल घने और थोड़े मेसी है. उनके ऊपर बढ़े स्ट्रेट हेयर और घुंघराले बाल काफी सूट करते है. हाल ही में उन्होंने अल्लू अर्जुन को कॉपी किया था. इसके अलावा वो अपनी मूंछों से भी जाने जाते हैं. अगर आपको उनका लुक पसंद है, तो आप उन्हें फॉलो कर सकते है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link