Google में पुष्पा-कश्मीर फाइल्स पिछड़ीं, 2022 में सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये 7 फिल्म

Google Most Searched Top Movies: साल 2022 खत्म होने जा रहा है. ऐसे में लोग बीतने वाले वाले साल की यादे संजों रहे हैं. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं साल 2022 की उन फिल्मों के बारे में जो गुगल में सबसे ज्यादा सर्च की गई हैं.

1/7

ब्रह्मास्त्र पार्ट-1 शिवा (Brahmastra Part-1 Shiva)

ब्रह्मास्त्र इस साल के टॉप सर्च फिल्मों में सबसे ऊपर है. इस फिल्म में अलिया, अमिताभ, रणवीर ने काम किया है.

2/7

केजीएफ चैप्टर-2 (KGF Chapter-2)

दूसरे नंबर की सर्चिंग फिल्म है केजीएफ है. इस में यश, रवीना टंडन और संजय दत्त जैसे स्टार ने काम किया है.

3/7

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)

कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर बनी विवेक अग्नीहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स टॉप सर्चिंग फिल्मों में से एक है. इस पर काफी विवाद भी रहा है.

4/7

आरआरआर (RRR)

एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर साल 2022 की टॉप सर्चिंग फिल्मों में तीसरे नंबर पर है. इसमें जूनियर एनटीआर, अलिया भट्ट, अजय देवगन, रामचरण जैसे स्टार ने काम किया है.

5/7

कांतारा (Kantara)

30 सितंबर को रिलीज हुई कांतारा फिल्म भी गुगल के टॉप सर्चिंग फिल्मों में शामिल हैं. ऋषभ शेट्टी निर्देशित ये फिल्म मुल रूप से कन्नण में बनी है.

6/7

पुष्पा द राइज (Pushpa The Rise)

अल्लू अर्जुन की सुपर हिट फिल्म पुष्पा द राइज सर्च लिस्ट में छठवें नंबर पर है. इसमें रश्मिका मंधाना ने फीमेल लीड रोल किया है.

7/7

विक्रम (Vikram)

सातवें और आखिरी नंबर पर है कमल हसन स्टारर फिल्म विक्रम. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link