Top Sports Players of MP: देश दुनिया में जलवा बिखेर रहे हैं मध्य प्रदेश के ये टॉप प्लेयर्स, अपने प्रदर्शन से किया कमाल

Top Sports Players of Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खिलाड़ी अब देश दुनिया में अपने खेल से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और यह एक खेल तक सीमित नहीं. हर खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा परफॉर्म किया है तो चलिए हम आपको प्रदेश के कुछ टॉप प्लेयर्स के बारे में आपको बताते हैं.

1/10

पलक शर्मा

मध्य प्रदेश की पलक शर्मा (Palak Sharma) 13 साल की उम्र में वर्ष 2019 में एशियाई आयु समूह चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की गोताखोर बनी थी. वह इंदौर की रहने वाली हैं. 

2/10

पूजा ओझा

भिंड की रहने वाली पूजा ओझा (Pooja Ojha) ने भी वीएल1 महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में 1:34:18 के समय के साथ रजत पदक जीता था. पूजा ओझा ने कनाडा में वर्ल्ड पैरा कैनो चैंपियनशिप में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता था.

 

3/10

प्राची यादव

ग्वालियर की पैरा कैनो खिलाड़ी प्राची यादव (Prachi Yadav) ने पोलैंड में पैरा कैनो वर्ड कप में इतिहास रचते हुए भारत के लिए कांस्य पदक जीता था. महिलाओं की 200 मीटर वीएल-2 प्रतियोगिता जीतकर वो इस प्रतियोगिता को जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनी थी.

 

4/10

आवेश खान

इंदौर से आने वाले क्रिकेटर गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं है.आईपीएल में जिस तरह का परफॉर्मेंस उन्होंने किया है. अब उनको पूरा देश जानने लगा है. हाल ही में उन्हें एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है.

5/10

पूजा वस्त्राकर

शहडोल की पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) वर्तमान में भारतीय महिला टीम में हैं. वो दाएं हाथ की मध्यम गेंदबाज हैं. उन्होंने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह बर्मिंघम, इंग्लैंड में आयोजित  २०२२ कामनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थीं.

 

6/10

विवेक सागर

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील के रहने वाले विवेक सागर (Vivek Sagar) टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य थे.एमपी पुलिस ने पुलिस डीएसपी बनाया था.

7/10

विश्वजीत सिंह

होशंगाबाद निवासी साइकिल चालक विश्वजीत सिंह (Vishwajit Singh) को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न खेलों के तहत मध्य प्रदेश में खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

 

8/10

गौरांशी शर्मा

एमपी स्टेट बैडमिंटन एकेडमी की खिलाड़ी गौरांशी शर्मा (Gauranshi Sharma) ने ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक की टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.

 

9/10

सत्येंद्र सिंह लोहिया

मध्य प्रदेश के भिंड (Bhind) जिले के अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग तैराक सत्येंद्र सिंह लोहिया (Satyendra Singh Lohia) ने अरब सागर के 36 किलोमीटर लंबे दुर्गम चैनल को पार कर कीर्तिमान बनाया था.

 

10/10

कल्पना गुर्जर

हाल ही में खरगोन की कल्पना गुर्जर (Kalpana Gurjar) ने अंडर 26 महिला वर्ग में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है. इस चैंपियनशिप में भारत के अलावा इटली, फ्रांस, चीन, पोलैंड, नीदरलैंड समेत करीब 40 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link