Mahakal Lok: उज्जैन नगर निगम की नई पहल, 4.5 लाख दीयों से लिखा गया `जय श्री महाकाल`

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में नए-नए रिकॉर्ड दर्ज हो रहे हैं. महाशिवरात्रि के पर्व पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के बाद उज्जैन नगन निगम ने नई पहल की है. इसके तहत 4.5 लाख दीपकों से शिप्रा किनारे `जय श्री महाकाल` लिखा गया है.

रुचि तिवारी Sat, 29 Apr 2023-3:20 pm,
1/6

उज्जैन के दत्त अखाड़ा घाट की दीवार पर शिव ज्योति अर्पणम उत्सव के अंतर्गत 4.5 लाख दीपकों को जोड़कर 65 फिट लंबाई और 8 फीट ऊंचाई में 'जय श्री महाकाल' लिखा गया है.

2/6

इसका लोकार्पण  महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, आयुक्त रोशन कुमार सिंह एवं MIC अध्यक्ष द्वारा किया गया है.

3/6

 इसका उद्देश्य न सिर्फ लोगों को आकर्षित करना बल्कि एक धार्मिक नगरी के तौर पर खास संदेश देना भी है. 

4/6

हाल ही महाशिवरात्रि के मौके पर शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के तहत 18लाख 82 हजार 229 दीपक जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया गया था.

5/6

बीते साल इससे पहले नगर निगम ने शहर के सांवेर इंदौर मार्ग स्थित हरी फाटक ब्रिज चौराहे पर 'उज्जैन मुनिसिपल कॉर्पोरेशन' लिखा था.

6/6

बताया जा रहा है कि आगे भी नई-नई पहल के लिए दीपों का इसी प्रकार उपयोग किया जाएगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link