Vastu Tips: घर बनाने के लिए यह स्थान हैं शुभ या अशुभ! घर में होगी धन की वर्षा

Vastu Shastra for Land in Hindi: अपने सपनों का घर बनाना हर आदमी का सपना होता है फिर चाहे वह फ्लैट खरीदना हो या जमीन खरीदना. हालांकि कोई भी फ्लैट या जमीन खरीदते समय एक छोटी सी गलती परिवार के लिए बड़ा संकट खड़ी कर सकती है और हम आपको इसको लेकर कुछ बातें बताते हैं...

अभय पांडेय Sun, 18 Jun 2023-5:02 pm,
1/9

गौरतलब है कि घर बनवाने के बाद अगर उसमें सुख, समृद्धि और शांति की कमी हो या वास्तु दोष हों तो यह उसमें रहने वालों की स्वास्थ्य, सम्मान और वित्तीय स्थिरता पर प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है.

 

2/9

वास्तु शास्त्र में भूमि के लिए अहम बातें

वास्तु शास्त्र के अनुसार रहने के लिए के लिए भूमि का चयन करते समय विशिष्ट नियमों का पालन करना चाहिए. बता दें कि भूमि पर रहने वाले प्राणी यह संकेत कर सकते हैं कि कोई भी जगह मानव निवास के लिए शुभ है या अशुभ.

 

3/9

शुभ संकेत

वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस भूमि में नेवले अपना बिल बनाते हैं या निवास करते हैं वह भूमि मानव आवास के लिए अत्यधिक शुभ मानी जाती है. ऐसी भूमि में रहने से किसी आदमी को धन, सम्मान, प्रतिष्ठा मिलती है और साथ ही नकारात्मक ऊर्जाओं का वास होता है.

4/9

घोड़े

घोड़ों के अस्तबल वाली भूमि भी मकान बनाने के लिए शुभ मानी जाती है. ऐसे स्थानों पर रहने वाले लोग अच्छे स्वास्थ्य और अच्छी आलीशान जिंदगी का आनंद लेते हैं और वो सुख और समृद्धि का जीवन व्यतीत होता है.

5/9

गौशाला

वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस भूमि पर गौशाला हो या जहां गाय चरती हो उस भूमि पर घर बनाना पाप माना जाता है. यह जीवन में संकट और चुनौतियां ला सकता है.

6/9

मधुमक्खी के छत्ते

माना जाता है कि मधुमक्खी के छत्ते के पास घर बनाने से प्रचुरता और वित्तीय लाभ होता है. यह खुशियों से भरे जीवन की ओर ले जाता है और यह सुनिश्चित करता है कि किसी को कभी कमी का अनुभव न हो.

7/9

इन अपवित्र स्थानों से बचें

यह सलाह दी जाती है कि ऐसे घरों के निर्माण से बचना चाहिए जहां सूअर, कुत्ते या गीदड़ जैसे जानवर अक्सर इकट्ठा होते हैं या निवास करते हैं. ऐसे स्थान रहने वालों के लिए दुख, दर्द और वित्तीय नुकसान ला सकते हैं.

8/9

सांप और बिच्छू

वास्तु शास्त्र में सांप या बिच्छू वाली भूमि पर रहने को अत्यधिक हतोत्साहित किया गया है. यह संभावित रूप से ऐसे घरों के निवासियों के लिए अप्रत्याशित परेशानी और कठिनाइयों का कारण बन सकता है.

9/9

(Disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link