जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगेगा विस्टाडोम कोच, प्रकृति के नजारे लूट लेंगे आपका दिल
Jan Shatabdi Express: भोपाल रेल मंडल के यात्रियों को भी विस्टाडोम कोच की सुविधा मिलने वाली है. बता दें कि पहली बार पश्चिम मध्य रेलवे के यात्रियों को विस्टाडोम कोच की सुविधा मिलने जा रही है.
जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में लगेगा विस्टाडोम कोच
कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर रेलवे स्टेशन तक चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में विस्टाडोम कोच लगाया जाएगा. विस्टाडोम कोच अपने आप में खास है क्योंकि यह यात्रा को न केवल आरामदायक बनाता है बल्कि यादगार भी बनाता है.
यात्री लेंगे प्राकृतिक दृश्यों का आनंद
विस्टाडोम कोच में चौड़ी खिड़कियां हैं और छतें भी कांच की हैं. इसका विशेष आकर्षण पारदर्शी छत है, जो यात्रियों को पूरे रास्ते प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेने की अनुमति देगा.
सीटों को घुमाया जा सकता है 180 डिग्री तक
सीटों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है. आप किसी भी तरफ मुंह करके बैठ सकते हैं.
पूरे कोच में सीसीटीवी
इसके अलावा पूरा कोच सीसीटीवी की निगरानी में है और फ्री वाईफाई भी मिलेगा. इस कोच के सभी दरवाजे टच अनलॉक हैं. मेट्रो की तरह, डेस्टिनेशन से लेकर हर जानकारी स्क्रीन पर उपलब्ध होगी और घोषणा भी होगी.
कोच के पिछले हिस्से में ऑब्जर्वेशन लाउंज
बता दें कि कोच के पिछले हिस्से में ऑब्जर्वेशन लाउंज बनाया गया है. यहां आप सेल्फी ले सकते हैं और बाहर के नज़ारों का आनंद ले सकते हैं. फिलहाल इस कोच को देशभर की 45 अलग-अलग ट्रेनों में लगाया जा रहा है.