Why Gold is Yellow: आखिर पीले रंग का ही क्यों होता है सोना? जानिए वजह

Why Gold is Yellow: हर किसी की चाह होती है कि वो सोना पहने, लेकिन महंगे होने के कारण यह सपना कई लोगों का अधूरा रह जाता है. गोल्ड एक महंगी धातु है, जो पीले रंग की होती है. लेकिन क्या कभी यह आपने सोचा है कि सोने का रंग पीला ही क्यों होता ? लाल, मैरून , नीला कलर क्यों नहीं होता? आइए जानते हैं सोने का रंग पीला ही क्यों होता है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 24 Nov 2024-12:48 pm,
1/7

सोना पीला ही क्यों होता है?

चमकता पीला सोना हर कोई पहनना पसंद करता हैं. लेकिन क्या आपने काभी सोचा है, गोल्ड ज्वेलरी का रंग पीला ही क्यों होता ? लाल, मैरून , नीला कलर क्यों नहीं होता?

 

2/7

सोने का असली रंग

सोने का असली रंग पीला ही होता है. लेकिन कुछ रसायन मिलाने के बाद इसका कलर लाल, गुलाबी, सफेद, हरा और काला भी हो सकता है. 

3/7

पीला सोना

जब हम सोने की बात करते है, तो अक्सर मन में पीला सोना ही आता है. क्योंकि यह सोने का प्राकृतिक रंग है. आभूषण बनाने के दौरान अन्य धातुओं के जुड़ने से पीला सोना अपना रंग बरकरार रखता है. 

 

4/7

वैज्ञानिक वजह

अगर वैज्ञानिक वजह की बात करें तो  गोल्ड में नीला, बैंगनी और लाल कलर के इलेक्ट्रॉन मौजूद होते है. इन पर जब प्रकाश पड़ता है तो यह पीला कलर हमारी आंखों में चमकने लगता है. 

 

5/7

इस वजह से दिखता है पीला?

सोना पीला दिखाई देता है क्योंकि यह प्रकाश को चुनिंदा रूप से परावर्तित और अवशोषित करता है. इसकी अनूठी इलेक्ट्रॉनिक संरचना नीली रोशनी को अवशोषित करती है, जिससे हमारी आंखों से देखने पर इसका रंग पीला हो जाता है.

 

6/7

नीले का पूरक है पीला रंग

सोना नीले रंग की रोशनी को ज्यादा अवशोषित करता है, उससे टकराने के बाद हमारी आंखों तक आने वाले प्रकाश में नीला रंग और कम हो जाता है. चूंकि पीला रंग नीले रंग का पूरक है, इस वजह से हमें सफेद रोशनी में सोना पीला नजर आता है.

 

7/7

कब पहनना चाहिए सोना?

सोना एक महंगी धातु हैं. इसे लोग शादी, त्योहार और पूजा में पहनना शुभ होता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link