PM Awas Yojana: भोपाल। मध्य प्रदेश के निकाय क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. इसके लिए सरकार ने निकायों को कुल 355 करोड़ 34 लाख रुपये जारी किए हैं. इससे 35 हजार 580 हितग्राहियों के आवास बनेंगे. इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों को निर्देश दिये है कि आवासों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्लाइंट में समझे आंकड़े
- 355 करोड़ 34 लाख रुपये जारी
- 35 हजार 580 हितग्राहियों के लिए राशि
- पहली किस्त में 5 हजार 726 हितग्राहियों को 156 करोड़ 88 लाख रुपये
- पहली किस्त में 19 हजार 854 हितग्राहियों को 198 करोड़ 46 लाख रुपये


ये भी पढ़ें: उज्जैन में है गढ़कालिका माता का चमत्कारी मंदिर,यहां हनुमान जी के डर से भागीं थी देवी


जियो टैंगिग के आधार पर जारी की गई राशि
राज्य सरकार द्वारा ये राशि जियो टैंगिग के आधार पर जारी की गई है जो दो किस्तों में हितग्राहियों को नियमानुसार मिलेगी. इससे वो अपना घर बना सकेंगे. पहली किस्त घर के आधे निर्माण पर बाकी की किस्त उसके बाद आगे के निर्माण के लिए जारी की जाएगी.


योजना का उद्देश्य हर किसे के लिए हो आवास
बता दें पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) योजना केंद्र सरकार द्वारा हर भारतीय को अपना पक्का घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही है. इसमें हितग्राहियों को शहरी और ग्रामीण आधार पर पैसे दिए जाते हैं, जिससे उन्हें अपना घर बनाने में मदद मिलती है. इस योजना को 25 जून 2015 को प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू किया था. तब से लेकर अभी तक करोड़ो लोगों को अपना घर मिल चुका है.


ये भी पढ़ें: सरसों के तेल में फिटकिरी मिलाकर इस समय करें उपयोग, 5 दिन में होगा कमाल; जानें तरीका


इस तरह से नाम करें चेक
- सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट (https://pmaymis.gov.in/) पर जाएं
- यहां सर्च बेनिफिशियरी (Search Beneficiary) पर क्लिक करें
- यहां आप आधार कार्ड नंबर दर्ज करके अपना नाम देख सकते हैं
- इससे पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और OTP सत्यापन करना होगा


Viral Video: छोटी उमर में गहरी बात! बच्चे की कविता हुई वायरल, सुनकर हैरान हुआ जमाना