Unified Pension Scheme: मोदी सरकार ने शनिवार को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (Unified Pension Scheme) को मंजूरी दी है. जो 1 अप्रैल, 2025 से लागू होगी. इस योजना से 23 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता में इस योजना की जानकारी दी और बताया कि कर्मचारियों को राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के बीच चयन करने का विकल्प दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर लो फ्री में काशी-मथुरा और वृंदावन घूमने की तैयारी, CM तीर्थ दर्शन योजना का शेड्यूल जारी, जानें पूरी डिटेल


लाल आतंक के खिलाफ अमित शाह का बड़ा बयान,बोले- मार्च 2026 तक खत्म हो जाएगा नक्सलवाद


बता दें कि मौजूदा एनपीएस ग्राहकों (NPS customers ) को भी यूपीएस में स्विच करने का मौका मिलेगा. नई योजना के तहत, 25 वर्ष की न्यूनतम सेवा के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनकी अंतिम 12 महीनों की औसत मूल वेतन (average basic salary) का 50% सुनिश्चित पेंशन के रूप में प्राप्त होगा. कम सेवा के मामलों में भी पेंशन का आनुपातिक लाभ (proportional benefit of pension) होगा. कर्मचारियों की मृत्यु के बाद पारिवारिक पेंशन का 60% सुनिश्चित किया जाएगा. योजना में मुद्रास्फीति राहत (inflation relief), ग्रेच्युटी के अलावा एकमुश्त भुगतान (lump sum payment ), और 10,000 रुपये की न्यूनतम पेंशन (minimum pension ) की भी व्यवस्था की गई है.


यूपीएस क्या है (What is UPS)?
बता दें कि मोदी सरकार ने जो पेंशन स्कीम घोषित की है, वह 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी. इसके तहत, 10 साल तक सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों को 10 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी, जबकि 25 साल नौकरी करने वाले कर्मचारियों को पूरी पेंशन प्रदान की जाएगी. यदि किसी कर्मचारी की नौकरी के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो उसकी पत्नी को पेंशन का 60 प्रतिशत मिलेगा. 25 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट से पहले के अंतिम 12 महीनों के औसत वेतन का कम से कम 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में प्राप्त होगा. सभी एनपीएस धारकों को यूपीएस में स्विच करने का विकल्प मिलेगा, और सरकार इसके लिए एरियर का भुगतान करेगी. 2004 से रिटायर हुए कर्मचारियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.


 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!