PM Modi In Rewa: रीवा। विंध्य की धरती (Vindhya) में आयोजित राष्ट्रीय पंचायतीराज समेल्लन (Panchayatiraj Sammelan) में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं. इस दौरान वो शफेद शेरों की धरती (Land Of White Tiger) को कई सौगात देंगे. इससे लोगों को काफी उम्मीद भी है. पीएम के दौरे से पहले खुफिया एजेंसियां, जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर हैं. शहर भर में धारा 144 लगाई गई है और हर व्यक्ति पर पैनी नजर भी रखी जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसा होगा कार्यक्रम
24 अप्रैल को 11:30 बजे प्रधानमंत्री रीवा आएंगे. कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश के कई मंत्री और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें: राजधानी भोपाल में मचा हड़कंप, मंत्रालय के पास कमरे में एक साथ मिले 3 शव


इनका होगा शिलान्यास और शुभारंभ
- 7853 करोड़ 64 लाख की लागत के जल जीवन मिशन के नलजल योजना का शिलान्यास करेंगे
- देश के 1 करोड़ 25 लाख हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया जाएगा
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत मध्यप्रदेश के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों का ग्रह प्रवेश होगा
- रीवा से इतवारी के लिए प्रतिदिन चलाई जाने ट्रेन को वर्चूलीय हरी झंडी दिखाएंगे
- कार्यक्रम में अन्य निर्माणकार्यो का भूमि पूजन व लोकार्पण किया जाएगा


ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: अब घर बैठे लगाएं बागेश्वर धाम में अर्जी, बस आपको करना होगा ये काम


पहले कब आए थे रीवा
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान रीवा आए थे. तब उन्होंने SAF मैदान से ही जनसभा को संबोधित किया था. दूसरी बार वो वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान यहां आए थे. अब वो एक बार फिर रीवा पहुंचने वाले हैं. इससे इलाके के लोगों को भारी उम्मीद है.


प्रशासन ने पूरी की तैयारी
- सुरक्षा के मद्देनज जिला कलेक्टर ने धारा 144 लागू कर दी है
- SAF ग्राउंड कार्यक्रम स्थल को सुरक्षित करते हुए रेड जोन घोषित किया गया
- शहर में फ्लाइंग ऑब्जेक्ट तथा बलून या पैराग्लाइडिंग पर रोक
- यूपी बॉर्डर के साथ जिले के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बल तैनात
- शहर भर में 12 चेक प्वाइंट और 4 टैंपरेरी चेक प्वाइंट बनाए गए
- पुलिस की टीम CCTV कैमरों के अलावा ड्रोन कर रही निगरानी
- डॉग स्क्वायड की मदद से कार्यक्रम स्थल के चप्पे चप्पे पर नजर
- कार्यकक्रम स्थल के आसपास रहने वाले लोगो का पुलिस सत्यपान
- शहर के बाहर से आए लोगों की जानकारी जुटाई गई


ये भी पढ़ें: Digvijay Singh के शब्द बाण! निशाने पर CM Shivraj; Scindia को कही घायल करने वाली बात


कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक वाहनों के आने का अनुमान है. जिनमे 3 हजार बसें और 2 हजार के आसपास चार पहिया वाहन होंगे. कार्यक्रम में करीब ढाई से तीन लाख लोग शामिल होंगे. इस कारण पीएम के आने से पहले SPG के कुछ जवान रीवा पहुच चुके हैं और 3500 पुलिस जवानों को बाहर से बुलाया गया है. इसके साथ ही कई IPS और पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा में तैनात होंगे.


Saap Ka Video: बांस के डंडे सा खड़ा हो गया King Cobra, फिर हुआ ऐसा कि आंखें मींजने लगे लोग