ग्‍वाल‍ियर: नामीबिया से चीतों का सफर भारत के लिए शुरू हो चुका है. शन‍िवार सुबह 6 बजे चीते देश की धरती पर लैंड हो जाएंगे. सबसे पहले सुबह 6 बजे चीते को ग्वालियर स्थित महाराजपुरा एयरवेज पर उतरेंगे जहां विमान से हेलीकॉप्टर में शिफ्ट करने में करीब आधा घंटा लगेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह 7 बजे तक कूनो पहुंच जाएंगे चीते 
6:30 बजे हेलीकॉप्टर ग्वालियर से कूनो अभ्यारण के लिए उड़ान भर देगा और लगभग 7 बजे तक चीते कूनो पहुंच जाएंगे. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ग्वालियर एयरवेज पर 9:40 पर पहुंचेंगे और 9:45 पर पीएम मोदी सेना के हेलीकॉप्टर से कूनो अभ्यारण्‍य के लिए रवाना होंगे. इसको लेकर महाराष्ट्र एयरवेज पर हाई सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है. एसपीजी सहित तमाम पुलिस फोर्स मौजूद है. 


यह है प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम


- 9:40 पर सुबह विशेष विमान से ग्वालियर आगमन होगा.


- 09:45 बजे हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क के लिए रवाना होंगे.


- 10:45 से 11:15 बजे चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे.


- 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से करहाल रवाना होंगे.


- 11:50 बजे करहाल पहुंचेंगे.


- 12:00 से 1:00 बजे तक महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन में शामिल होंगे.


- 1:15 बजे तक करहाल से हेलीकॉप्टर से ग्वालियर वाना


- 2:15 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.


- 2:20 बजे दोपहर को ग्वालियर से रवाना होंगे.


चीतों की अगवानी के ल‍िए सज रहा कूनो नेशनल पार्क 


भारत आ रहे चीतों की अगवानी के लिए कूनो का नेशनल पार्क सज रहा है. इस पार्क की बाढ़ेबंदी के लिए बड़ी संख्या में खंडवा का बांस और बल्लियां कुनों भेजी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी इसी दिन है, और प्रधानमंत्री स्वयं इन चीतों को जंगल में छोड़ेंगे, इसलिए बड़ी संख्या में इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए लोग भी यहां पहुंचेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से यहां बाढ़े बंदी की जा रही है और इस बाढ़े बंदी के लिए खंडवा के जंगलों का बांस और बल्लियां कूनो भेजी जा रही हैं.


कूनो नेशनल पार्क पहुंच रहा खंडवा का बांस, जानिए क्यों