Amrit Bharat Station Yojana: सोमवार 26 फरवरी को पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के कुल 554 रेलवे स्टेशनों के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में पीएम वर्चुअली शामिल हुए जिसका आयोजन जोन वाइज देश के अलग-अलग हिस्सों में किया गया. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 33 स्टेशन शामिल हैं. जहां, कई काम होने हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

33 स्टेशनों की सूची
आज पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के 33 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अपग्रेट करने का शिलान्यास किया. इसमें बीना, खंडवा, छिंदवाड़ा जंक्शन, मंडला फोर्ट, इंदौर, मंदसौर, बरगवां, जबलपुर, उज्जैन, सीहोर, मक्सी, पिपरिया, ब्यौहारी, नागदा जंक्शन, नीमच, खाचरोद, शुजालपुर, बालाघाट जंक्शन, हरपालपुर, मुरैना, नैनपुर, सिवनी, सांची, शाजापुर, नरसिंहपुर, अनूपपुर, बिजूरी, शहडोल, दतिया, अशोकनगर, खिरकिया, उमरिया, भिंड का नाम शामिल हैं.


MP News: शादी नहीं हुई तो कर दी पिता की हत्या, नीमच में रची गई चोरों के नाम की साजिश


यहां जानिए बजट
पीएम मोदी ने आज 27 राज्यों के 550 से ज्यादा रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का शिलान्यास किया. इसके लिए कुल बजट 40 हजार करोड़ रुपए का है. इसमें 1500 से ज्यादा रोड, ओवर ब्रिज, अंडरपास बनाए जाने हैं. इस पूरे शिलान्यास कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 33 स्टेशनों के लिए 3276 करोड़ रुपए रखे गए हैं. इसमें स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ 133 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास बनाए जानें हैं.


वीडियो देखें: तालाब से निकल खेत में पहुंचा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने कुछ ऐसे किया रेस्क्यू


क्या-क्या काम होगा
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अपडेट किए जा रहे स्टेशनों में लिफ्ट, एस्केलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया यानी स्टेशन की बेसिक सुविधाओं के साथ ही फूड कोर्ट, गेमिंग जोन, फ्री वाई-फाई की सुविधा को डेवलप किया जाएगा. इसके साथ ही स्टेशन के दोनों तरफ एंट्री-एग्जिट गेट, बेहतर लाइटिंग के साथ-साथ सुनिश्चित किया जाएगा की स्टेशन मेट्रो, बस स्टैंड जुड़े.


प्रदेश में कुल 80 अमृत भारत स्टेशन
अकोड़िया, आमला, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बानापुरा, बरगवां, ब्यौहारी, बेरछा, बैतूल, भिंड, भोपाल, बिजुरी, बीना, ब्यावर राजगढ़, छिंदवाड़ा, डबरा, दमोह, दतिया, देवास, गाडरवारा, गंजबासौदा, घोड़ाडोंगरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, हरपालपुर, होशंगाबाद, इंदौर, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, जुन्नोर देव, करेली, कटनी जंक्शन, कटनी मुरवारा, कटनी साउथ, खाचरौद, खजुराहो, खंडवा, खिरकिया, लक्ष्मीबाई नगर, मैहर, मक्सी, मंडला फोर्ट, मंदसौर, एमसीएस छतरपुर, मेघनगर, मुरैना, मुलताई, नागदा, नैनपुर, नरसिंहपुर, नीमच, नेपानगर, ओरछा, पांढुर्ना, पिपरिया, रतलाम, रीवा, रुठियाई, सांची, संत हिरदाराम नगर, सतना, सागर, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, शामगढ़, श्योपुर कलां, शिवपुरी, श्रीधाम, शुजालपुर, सिहोरा रोड, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा, विक्रमगढ़ आलोट