रीवा: PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 24 अप्रैल को विंध्य आ रहे हैं. रीवा जिले में आयोजित कार्यक्रम के जरिए वह विंध्य की जनता को बड़ी सौगात देने वाले हैं. इस दौरे को लेकर उन्होंने ट्वीट किया है. वहीं उनका विंध्य दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इस साल प्रदेश में चुनाव है. ऐसे में वह विंध्य की जनता को साधने के लिए कई बड़े एलान भी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काफी उत्सुक हैं PM 
PM मोदी ने अपने रीवा दौरे को लेकर ट्वीट किया- 'राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर रीवा, मध्य प्रदेश में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. इस कार्यक्रम में 35 लाख से ज्यादा स्वामित्व संपत्ति कार्ड लाभार्थियों को सौंपे जाएंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण ( PMAY-G) के 4 लाख से अधिक लाभार्थियों को 'गृह प्रवेश' कराया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Destination Wedding Places: MP की इन खूबसूरत जगहों पर करें डेस्टीनेशन वेडिंग, शादी बन जाएगी बेहद यादगार


प्रदेश की जनता को देंगे सौगात
-  PM मोदी 7853 करोड़ 64 लाख की लागत के जल जीवन मिशन के नलजल योजना का शिलान्यास करेंगे
- देश के 1 करोड़ 25 लाख हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया जाएगा
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत मध्य प्रदेश के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों का गृह प्रवेश होगा
- रीवा से इतवारी के लिए प्रतिदिन चलाई जाने वाली ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे
- कार्यक्रम में अन्य निर्माणकार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण भी करेंगे


प्रशासन ने पूरी की तैयारी
- आयोजन स्थल के आसपास के क्षत्र में धारा 144 लागू की गई है
- शहर में फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, बलून और पैराग्लाइडिंग पर रोक लगाई गई है
- UP बॉर्डर के साथ जिले के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बल तैनात
- शहर भर में 12 चेक प्वाइंट और 4 टैंपरेरी चेक प्वाइंट बनाए गए हैं
- डॉग स्क्वायड की मदद से कार्यक्रम स्थल के चप्पे-चप्पे पर नजर
-  CCTV के अलावा ड्रोन से की जाएगी निगरानी
-  कई रूट किए गए डायवर्ट