भारत में छाया MP की बेटी का राम भजन, खुद को शेयर करने से नहीं रोक पाए PM मोदी!
Ram Mandir Ayodhya News: 22 जनवरी को राम मंदिर में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अध्योध्या में तैयारियों जोरों पर चल रही है. इस बीच सोशल मीडिया एक राम भजन खूब वायरल हो रहा है. लोगों को यह भजन बहुत पसंद आ रहा है. यही नहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस भजन को अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर किया है.
Ayodhya Ram Mandir Opening: 22 जनवरी को राम मंदिर में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अध्योध्या में तैयारियों जोरों पर चल रही है. इस बीच सोशल मीडिया एक राम भजन खूब वायरल हो रहा है. लोगों को यह भजन बहुत पसंद आ रहा है. यही नहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस भजन को अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर किया है. आपको जानकारी हैरानी होगी यह भजन मध्य प्रदेश की ही बेटी ने गाया है. भजन गायिका स्वस्ति मेहुल शिवपुरी जिले की रहने वाली हैं.
बचपन में ही पिता का साया सिर से उठने के बाद मां ममता जैन के पालन पोषण में अपने दो बड़े भाईयो के साथ पली बड़ी स्वस्ति मेहुल की वजह से आज शिवपुरी का नाम पूरे देश में छाया हुआ है. स्वस्ति मेहुल का गाया हुआ एक राम भजन इतना पापुलर हुआ की देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए स्वस्ति को शुभकामनाएं दी हैं. इसके बाद तो शिवपुरी स्थित स्वस्ति के घर पर उनके शुभचिंतकों द्वारा बढ़ाई देने के लिए लाइन लगने लगी हैं. स्वस्ति वर्तमान में दिल्ली में रह रही हैं और वहीं अपनी संगीत के क्षेत्र में अपने आप को स्थापित करने के प्रयास कर रहीं हैं.
शिवपुरी में ही हुआ जन्म
स्वस्ति मेहुल का जन्म शिवपुरी के महल कालोनी में 12 अक्टूबर को इसी घर में हुआ था. बचपन में ही पिता का साया सर से उठ जाने के बाद दो भाइयों और मां ममता जैन के साथ पली बड़ी स्वस्ति मेहुल ने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय एक संगीत शिक्षिका से ली और खुद भी कड़ा रियाज किया. घर में सभी सदस्य संगीत से थोड़े बहुत तो जुड़े हुए थे.
मंदिर में भजन गाती थीं स्वस्ति
संगीतमय वातावरण मिलने के बाद निरंतर अभ्यास और कड़ी मेहनत की दम पर स्वस्ति मेहुल ने आज इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है कि उनके द्वारा गाए राम भजन को देश के प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. स्वस्ति मेहुल के दो भाई हैं. उनके बड़े भाई अगम जैन का कहना है कि हममें सबसे छोटी बहन स्वस्ति है. दोनों भाई बड़े हैं. स्वस्ति की मां का नाम ममता जैन है. महल कालोनी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में स्वास्ति हमेशा संगीत गायक करती थीं.