MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. चुनावी रण में आज गुरुवार का दिन काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि आज पीएम मोदी महाकौशल में तो प्रियंका गांधी मालवा-निमाड़ में हुंकार भरेंगी. दोनो दिग्गजों की चुनावी रैली भले ही एक दूसरे से 600 किलोमीटर दूर हो लेकिन दोनों का मकसद आदिवासियों का साधने का है. प्रधानमंत्री मोदी रानी दुर्गावती के जरिये, जबकि प्रियंका गांधी टंट्या मामा के सहारे आदिवासी वोटरों को साधेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधानसभा चुनाव में आदिवासी वोटर्स को ही सत्ता की चाबी माना जा रहा है. इसकी वजह है पुराने आंकड़े. मध्य प्रदेश में 47 सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा 80 सीटों पर आदिवासी वोटर्स हार-जीत में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. मध्यप्रदेश में करीब 20 फीसदी आदिवासी हैं. 2018 में 47 सीटों में से 29 सीटें जीतकर कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में वापस पहुंची थी. इस चुनाव में भाजपा को 17 सीट ही मिल पाई थीं.  


बीजेपी का मिशन महाकौशल, मोदी शाह के बैक टू बैक दौरे
महाकौशल में कुल 38 विधानसभा सीटें हैं. 2018 में कांग्रेस को 24 मिली थी और बीजेपी के पास 13 सीट गई थीं. इस इलाके की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 13 में से 11 सीटों पर कांग्रेस जीत हासिल की थी. पीएम आदिवासी वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. मोदी वीरांगना रानी दुर्गावती के 100 करोड़ की लागत से बनने वाले स्मारक का शिलान्यास करेंगे.  दुर्गावती पर स्मारक सिक्के और डाक टिकट जारी करेंगे. प्रधानमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन, लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे.


कांग्रेस का मालवा निमाण पर फोकस, राहुल गांधी के बाद प्रियंका लगाएंगी जोर
मालवा निमाण में कुल 66 सीटें हैं. 2018 के चुनाव में कांग्रेस को मालवा निमाण का मिला था साथ. इस दौरान कांग्रेस ने 37 सीटें जीती थीं, जबकि 2018 के चुनाव में बीजेपी को महज 29 सीटें ही मिली थी. प्रियंका गांधी आज धार जिले के मोहनखेड़ा से कांग्रेस के चुनावी अभियान को धार देंगी. प्रियंका गांधी टंट्या मामा के जरिये आदिवासियों को भी साधेंगी. प्रियंका टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण करेंगी. इस दौरान वे बड़ी जनसभा को भी सम्बोधित करेंगी. इसके अलावा प्रियंका जैन समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगी.