भोपाल: कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार को दिखाती 'फिल्म द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इस समय हर जगह चर्चा में है. कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया है. अब मध्य प्रदेश से इससे जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. फिल्म को लेकर एमपी के गृहमंत्री का बड़ा बयान आया है. प्रदेश में पुलिस के जवानों को 'द कश्मीर फाइल'  फिल्म देखने के लिए अवकाश देने की घोषणा की गई है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस जवानों को कश्मीर फाइल्स परिवार के साथ देखने के लिए DGP को छुट्टी देने को कहा है. पता हो  फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री मूल रूप से एमपी के ही रहने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें मध्य प्रदेश सरकार फिल्म को पहले ही टैक्स फ्री कर चुकी है. इसके बाद सरकार की तरफ से बड़ा कदम कहा जा रहा है. कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को बयां करती फिल्म फिल्म द कश्मीर फाइल्स देख हर कोई भावुक हो रहा है. सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है. कम स्क्रीन मिलने के बाद भी मूवी बॉक्स पर भी कमाल कर रही है. इसे टैक्स फ्री करने की मांग उठने के बाद पहले हरियाणा और गुजरात की सरकारों ने फिल्म को टैक्स फ्री किया था. इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया. सीएम ऑफिस की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई थी. 


पांच राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस में उठे बगावत के सुर! लक्ष्मण सिंह ने फैसलों पर उठाए सवाल


द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुम्बली, पल्लवी जोश लीड रोल में हैं. फिल्म रिलीज के पहले से ही चर्चा में बनी हुई है. फिल्म रिलीज होने से पहले इस पर कई लोगों ने प्रतिबंध की मांग भी की थी. इसके नाम पर लंबे समय से बयानबाजी चल रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा था कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात की दिल दहला देने वाली कहानी है. इसे अधिक से अधिक लोग देखें, इसलिए हमने में एमपी में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है. हिंदूवादी छवि वाले बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बयान दिया था कि वो कश्मीरी पंडितों के साथ सोमवार को फिल्म देखने जाएंगे. 


 


WATCH LIVE TV