MP Politics News: गाय पर CM शिवराज का फोकस, धर्म के सहारे कांग्रेस; चुनाव से पहले मध्य प्रदेश को मिलेगी सियासी धार
MP Politics News: मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले सियासत धर्म की ओर जाती नजर आ रही है. शिवराज सरकार गायों पर फोकस कर गौरक्षा संकल्प सम्मेलन (Gau Raksha Sankalp Sammelan) में चलित पशु चिकित्सालय इकाई (Chalit Pashu Chikitsalaya) रवाना करने वाली है. वहीं कांग्रेस धर्म रक्षा यात्रा (Dharm Raksha Yatra) निकालकर प्रदेश की सियासत को धार देने की तैयारी में है.
MP Politics News: भोपाल। धीरे-धीरे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) करीब आ रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) दोनों युद्ध स्तर पर जनता के बीच प्रभाव छोड़ने में जुट गई है. 2023 के इलेक्शन में राज्य की सियासत धर्म और गाय की ओर जाती दिख रही है. शिवराज सरकार (CM Shivraj) गाय पर विशेष फोकर कर रही है. इसके लिए प्रदेश में राजधानी गौरक्षा संकल्प सम्मेलन (Gau Raksha Sankalp Sammelan) हो रहा है. वहीं कांग्रेस धर्म रक्षा यात्रा (Dharm Raksha Yatra) निकालकर राज्य की सियासत को धार देने की तैयारी में है.
राजधानी गौरक्षा संकल्प सम्मेलन
चुनावी साल में सरकार सक्रियता बढ़ाते हुए राजधानी गौरक्षा संकल्प सम्मेलन करने जा रही है. इसका आयोजन भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा. जिसमें प्रदेश भर से लगभग 1 लाख गौ पालक शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान 406 चलित पशु चिकित्सालय (Chalit Pashu Chikitsalaya) इकाई रवाना करेंगे. जो अलग-अलग ब्लॉक में तैनात होंगी. सबसे खास बात ये की ये वाहन टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल करने से मौके पर भी पहुंच जाएंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल करेंगे.
ये भी पढ़ें: महाकाल के भक्तों पर विवादित बयान, सज्जन सिंह पर भड़के संत समाज ने दिया ये चैलेंज
क्या-क्या होगा युनिट में
चलित पशु चिकित्सालय इकाई स्पॉट पर ही पशु का प्रारंभिक इलाज करेगी और अगर जरुरी हुआ तो उसे चिकित्सालय रेफर किया जाएगा. इसमें मेडिकल यूनिट में दवाई, वैक्सीन, समेत सभी जरूरत की चीजें मौजूद रहेंगी. यूनिट में कुल 3 सदस्य मौजूद रहेंगे डॉक्टर, अटेंडर और एक ड्राइवर कम अंटेडर होंगे. यूनिट में छोटे पशुओं के ऑपरेशन तक किए जाने की सुविधा दी गई है.
धर्म के सहारे कांग्रेस
एक तरफ सरकार गाय पर फोकस कर रही है. दूसरी ओर कांग्रेस धर्म के सहारे चुनाव पार करने की कोशिश में है. इसी कारण पार्टी धर्म रक्षा यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. इस यात्रा का आयोजन कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ के द्वारा किया जा रहा है. ये यात्रा राज्य के सभी जिलों और ब्लाक में निकाली जाएगी. इस दिग्गजों के संरक्षण मिलेगा.
Hema Meena: 30 हजार की सैलरी में 30 लाख का टीवी खरीदा, लाइफ स्टाइल देख सभी हैरान
कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ के युवा विंग अध्यक्ष सुधीर भारती ने कहा कि - हिंदू धर्म किसी संस्था या पार्टी की जागीर नहीं, जिस प्रकार से तथाकथित संगठन और बीजेपी के द्वारा मठ और मंदिरों के प्रति जो छल किया जा रहा है. उसे इस यात्रा के जरिए उजागर किया जाएगा.
CGPSC Result 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट,यहां देखें पूरी लिस्ट
गृह मंत्री ने साधा निशाना
कांग्रेस की धर्म रक्षा यात्रा पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर तंज कसते हुए इस कांग्रेस का चुनावी स्टंट बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान और भगवा कांग्रेस को चुनाव के वक्त याद आते हैं. इनके नेता भी चुनाव पर ही टोपी, टीका जनेऊ पहनते हैं. कांग्रेस भी भगवामय नजर आ रही है, कार्यालय भगवा में हो रहा है, हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. लेकिन, अब इसमें क्या कहानी है आने वाला वक्त बताएगा.
Bull Jump Video: सांड ने मारी गजब छलांग..! टिक-टिक-टिक और पहुंच गया दुकान के अंदर; देखें फिर क्या हुआ