Politics On Cows Death: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों गायों को लेकर सियासत जारी है. कांग्रेस सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगा रही है. वहीं पलटवार में बीजेपी, पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है. हालांकि, बीजेपी गायों की मौत से इनकार नहीं कर रही है और इसे लेकर डॉक्टर मोहन यादव सरकार की प्लानिंग की बात कर रही है. अभी राज्य में शिवपुरी और शहडोल में हुई गायों की मौत को लेकर सियासत जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा पर कांग्रेस का वार
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही गायों की मौत को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में गौ माता की निरंतर संदिग्ध मौतें हो रही है. हिंदुत्व के ठेकेदारों के चरित्र पर संदेह हो रहा है. वो लोग लोग गौ माता और हिंदुत्व के नाम पर मांग वोट मांग रहे हैं. लेकिन, गौ माता की मौत का जिम्मेदार कौन है. इसका फैसला न सरकार ले पा रही ना प्रशासन.


मौतों ने बनाया गायों का कब्रिस्तान
केके मिश्रा ने कहा कि भोपाल के बैरसिया गायों की मौतों ने कब्रिस्तान बना दिया है. राजनीतिक दबाव पर FIR दर्ज हुई लेकिन, आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पूर्व मुख्यमंत्री के गृह जिले के सलकनपुर में सैकड़ो गायों की मौत हुई. उन्हें जेसीबी से दफनाया गया. शहडोल जिले के ब्यौहारी में गायों पर बर्बरता बताती है कि जानबूझकर माफिया उनका संघार कर रहे हैं. बैरसिया मामले में प्रशासन ने स्वीकार किया था की इन गायों का चमड़ा और उनकी हड्डियां बेची जाती हैं. लेकिन, इसपर धर्म के ठेकेदार शांत हैं.


कांग्रेस पर भाजपा ने पलटवार
कांग्रेस के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस के पाप का नतीजा है कि गायों की मौत हुई है. कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में गौशालाएं बनाने का वादा किया था. लेकिन, जब सरकार आई तो अधूरी गौशालाएं बनाई गई. जहां खाने, पीने, इलाज की कोई व्यवस्था नहीं थी. दुर्घटना की गए शिकार गायों की मौतें हुई हैं.


गायों को लेकर मोहन सरकार संजीदा
प्रदेश की सरकार गायों को लेकर संवेदनशील. 2 दिन पहले सीएम ने गायों के लिए समुचित कार्य योजना बनाने के लिए निर्देश दिए हैं. गायों के संरक्षण संवर्धन के लिए युद्ध स्तर काम होगा. आधुनिक गौशालाएं बनाई जाएंगी जहां, सभी प्रकार की व्यवस्था होंगी.