भोपाल की सड़कों पर सियासत तेज, कांग्रेस ने बजट में पक्षपात के लगाए गंभीर आरोप
राजधानी में आज फिर सड़क पर सियासत चल रही है. भोपाल में बजट को लेकर सियासी बवाल तेज हो गया है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी अपने विधायकों को राजनीतिक लाभ पहुँचा रही है. इसी कारण नरेला, हुजूर और गोविंदपुरा में ही नई सड़कें प्रस्तावित की हैं, क्योंकि वहां बीजेपी के विधायक हैं.
भोपाल: राजधानी में आज फिर सड़क पर सियासत चल रही है. भोपाल में बजट को लेकर सियासी बवाल तेज हो गया है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी अपने विधायकों को राजनीतिक लाभ पहुँचा रही है. इसी कारण नरेला, हुजूर और गोविंदपुरा में ही नई सड़कें प्रस्तावित की हैं, क्योंकि वहां बीजेपी के विधायक हैं. आरोप लगने पर बीजेपी ने भी पलटवार किया और सड़क के नाम पर सियासी दंगल शुरू हो गया.
बजट में भोपाल की सड़कों पर सियासत
दरअसल बजट में भोपाल की सड़कों को लेकर सियासत शुरू हो गयी है. इस बार बजट में भोपाल को 19 नई सड़कें मिली हैं. कांग्रेस का आरोप है कि ये सभी सड़के बीजेपी विधायकों के क्षेत्र नरेला विधानसभा , गोविंदपुरा और हुजूर विधानसभा में हैं, जबकि कांग्रेस विधायकों के विधानसभा भोपाल उत्तर , मध्य और दक्षिण विधानसभा को कुछ नहीं दिया गया. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में रहने वाले लोग एमपी के नहीं है या भोपाल के नही हैं.
2023 को लेकर बना बजट
कांग्रेस के आरिफ मसूद का आरोप है कि कांग्रेस को 2023 में नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला. कांग्रेस विधायक ने कहा कि हम सदन में विरोध करेंगे और इससे जुड़े अधिकारियों का भी विरोध करेंगे. कांग्रेस का कहना है कि भोपाल की उत्तर विधानसभा को एक भी रुपया नहीं दिया जबकि मध्य और दक्षिण को नाम मात्र का पैसा दिया. ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
बीजेपी की सफाई
बीजेपी की तरफ से आलोक संजर ने कहा कि जहां चाह वहां राह ,जहां चाह नहीं होगी वहां काम नहीं होगा. भोपाल हम सबका है. कांग्रेस की दृष्टि राजनीति की है और हम सेवा करते हैं. कांग्रेस के लोग सिर्फ एसी कमरों में बैठकर अपना नाम चमकाने की राजनीति करते हैं, लेकिन हम पूरे प्रदेश की सेवा कर रहे है. गौरतलब है कि भोपाल के नरेला से बीजेपी के विश्वास सारंग विधायक हैं, हुजूर से रामेश्वर शर्मा और गोविंदपुरा से कृष्णा गौर. वहीं भोपाल मध्य से कांग्रेस के आरिफ मसूद विधायक हैं, भोपाल दक्षिण पश्चिम से पीसी शर्मा और भोपाल उत्तर से कांग्रेस के आरिफ अकील विधायक हैं.
WATCH LIVE TV