महाकाल के दरबार में हाजरी लगाएंगे महामहिम, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम और ट्रैफिक व्यवस्था
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 29 मई को उज्जैन दौरे पर रहने वाले हैं. यहां महामहिम महाकाल के दर्शन करेंगे. शनिवार को प्रशासन और पुलिस ने हेलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल व महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करवाने के तय कार्यक्रम का अंतिम रिहल्सल किया.
उज्जैन: महामहिम रामनाथ कोविंद 29 मई को उज्जैन आएंगे. वे यहां महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे. कालिदास अकादमी के संकुल में होने वाले आयुर्वेद के महाअधिवेशन में शामिल होंगे. उनके आगमन की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है. पूरे शहर को सजाया जा रहा है और महाकाल मंदिर में भी सजावट की गई है. शनिवार को प्रशासन और पुलिस ने हेलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल व महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करवाने के तय कार्यक्रम का अंतिम रिहल्सल किया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है. रूट तय हो चुके हैं, वहीं की सुरक्षा पर चौकंन्नी नजर रखी जा रही है. 29 मई को सुबह 10 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उज्जैन पहुंचेंगे. इस दौरान ट्रैफिक में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. हालांकि इनमें भी प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर जरूरत पड़ने पर और भी परिवर्तन कर सकती है.
ऐसा रहेगा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- महामहिम सुबह 9 बजे के आस-पास देवास रोड स्थित पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे
- हेलीपेड से निकट विश्राम भवन व वहां से कोठी रोड मार्ग होते हुए 10 बजे कालिदास अकादमी में अखील भारतीय आयुर्वेद के 59वें महाधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे
- महामहिम दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच मंदिर पहुचंगे और मंदिर पहुंचकर परंपरा अनुसार धोती में गर्भगृह से बाबा महाकालेश्वर के दर्शन लाभ लेंगे
- महाकाल मंदिर में महामहिम की पत्नी, मप्र के गवर्नर, सीएम, गृह मंत्री, संकृति मंत्री, केंद्रीय आयुष मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, क्षेत्रीय सांसद व विद्यायक मौजूद रहेंगे
- मंदिर में महामहिम 55 मिनट रहेंगे. इस दौरान वो महंत विनीत गिरी से भेंट करेंगे. इसके बाद मंदिर समिति महामहिम का शॉल श्रीफल देकर परंपरा अनुसार सम्मान केरगी
- महाकाल के दर्शन के बाद महामहिम सर्किट हाउस देवास रोड स्थित विश्राम भवन में भोजन करेंगे और इंदौर एयरपोर्ट के लिए दोपहर 3 बजे तक रवाना होंगे
महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर नहीं रहेगा प्रतिबंध
कार्तिक मण्डपम से श्रद्दालु करेंगे दर्शन, गणेश मंडपम, नंदी हॉल में रहेगा प्रवेश प्रतिबंध. मोबाइल व बैग ले जाने पर भी दो दिनों तक प्रतिबंध रहेगा. 2000 से अधीक का पुलिस बल आईजी, डीआईजी, कमिश्नर रेंज के अधिकारी, प्रशासनिक टीम व 5 बीडीएस की टीमें तैनात। की गई हैं. मार्ग के 3KM क्षेत्र में NO FLAYING ZONE किया गया घोषित. राष्ट्रपति के आस पास रहने वालों का कोविड टेस्ट कराया गया है. इसके अलावा मंदिर के पुजारी कर्मचारियों का भी वेरिफिकेशन हुआ है.
ये रहेगी उज्जैन की ट्रैफिक व्यवस्था
- सुबह 8 से 10 बजे तक देवास मार्ग से आने वाले लोगों को पाइप फैक्ट्री चौराहा से वीक्रम नगर रेल्वे स्टेशन की ओर डाइवर्ट किया जा सकता है
- शहर की और से देवास मार्ग की ओर जाने वाले लोगों को मक्सी रोड की ओर डाइवर्ट कर वीक्रम नगर रेल्वे स्टेशन मार्ग से देवास मार्ग भेजा जाएगा
- इस दौरान देवास मार्ग, कोठी रोड कालिदास अकादमी मार्ग, इंजीनियरिंग कॉलेज मार्ग पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा
- कार्यक्रम स्थल से महामहिम के मंदिर रवाना होने और वहां से दर्शन कर लौटते समय तक इंदौर रोड पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा
- इंदौर रोड से आने वाले लोग शनि मंदिर के पास प्रशांति धाम के सामने वाले रूट से देवास रोड की और डाइवर्ट किया जा सकता है
- शहर से इंदौर की और जाने वालों को मक्सी रोड होते हुए देवास रोड व इंदौर रोड पहुंचना होगा
राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने शनिवार को रिहर्सल की. इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 1700 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. महाकाल मंदिर की साज सज्जा के साथ ही शहर को भी सजाया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहली बार उज्जैन आ रहे हैं. उनके महाकाल मंदिर दर्शन के दौरान कोई असुविधा न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
LIVE TV