PM Modi के भाषण के लिए लगा होता है यह खास डिवाइस, जानिए कैसे करता है काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी prime minister narendra modi एक खास डिवाइस device की मदद से अपना भाषण देते हैं. यह डिवाइस उनके आसपास ही होता है, लेकिन आम तौर पर लोग इस डिवाइस को उनकी सुरक्षा में लगा कोई उपकरण समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता है, यह डिवाइस पीएम मोदी के भाषण के लिए होता है.
PM Modi speech: स्वतंत्रता दिवस independence day के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी prime minister narendra modi ने लाल किले से देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कई बड़ी बाते कही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषण देने की अपनी एक अलग कला है. वह लगातार घंटों तक भाषण देते हैं. पीएम मोदी के भाषण के लिए एक खास डिवाइस होता है, जिसकी मदद से वह लंबा भाषण धाराप्रवाह तरीके से देते हैं. आज हम आपको उसी खास डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्कि कई नेता अपना भाषण देते हैं.
टेलीप्रॉम्प्टर या ऑटोक्यू
दरअसल, जिस डिवाइस की मदद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण देते हैं, उसे टेलीप्रॉम्प्टर या ऑटोक्यू कहा जाता है. जिसे ये कैमरे के सामने फिट कर दिया जाता है. डिस डिवाइस में बड़े-बड़े अक्षर नीचे से ऊपर की तरफ होते जाते हैं, हालांकि टेलीप्रॉम्प्टर कई प्रकार अब बाजार में आसानी से मिल रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के लिए उनके आस-पास ग्लास का पैनल तो आपने देखा ही होगा. जिसकी मदद से ही वह भाषण देते हैं.
इसी डिवाइस की मदद से देते हैं भाषण
आम तौर पर जब लोग पीएम के पास इस खास डिवाइस को देखते हैं तो लोग यही सोचते हैं कि वह उनकी सुरक्षा के लिए लगाया गया है. लेकिन यहां आप गलत सोचते हैं क्योंकि यह पीएम की सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि उनके भाषण के लिए लगाया जाता है, जिसे देखकर पीएम अपनी स्पीच बोलते हैं. टेलीप्रॉम्प्टर या तो खुद स्पीच देने वाला व्यक्ति चलाता है या कैमरे के पीछे की तरफ खड़े किसी शख्स की ये जिम्मेदारी होती है. ताकि इसमें शब्दों को आगे या पीछे की तरफ भी आसानी से किया जा सकता है और भाषण देने वाले को कोई परेशानी न हो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी खास डिवाइस की मदद से अपना भाषण देते हैं. क्योंकि पीएम लगभग हर कार्यक्रम में लंबा भाषण देते हैं. हालांकि कई बार पीएम अपना भाषण इस डिवाइस के बिना भी देते हैं, लेकिन इस खास डिवाइस का इस्तेमाल भी किया जाता है.
ये डिवाइस क्वालिटी, डिजाइन और स्टाइल पर काफी निर्भर करता है. आम तौर पर इसे खरीदने के लिए कम से कम 50 हजार रुपए तो खर्च करने ही होते हैं. लेकिन बाजार में इस डिवाइस की कई खास क्वालिटी आ चुकी है. जिनकी कीमत और भी ज्यादा होती है.
ये भी पढ़ेंः CM Baghel Speech: जानिए सीएम बघेल की बड़ी बातें, कहा-ग्रामीण अर्थव्यस्था पर जोर