Rahul Gandhi Yatra: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का नाम बदल गया है. अब इस यात्रा का नाम भारत जोड़ो न्याय यात्रा होगा. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की बैठक में ये फैसला लिया गया है. इस बैठक में सभी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता उपस्थित रहे और न्याय यात्रा की रणनीति बनाई गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयराम रमेश ने दी सूचना
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के नाम करण को लेकर राहुल गांधी और अन्य नेताओं की चर्चा हुई. बैठक के बाद जयराम रमेश ने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से इसको लेकर फैसला लिया गया है.


यात्रा की डिटेल जानें
इस यात्रा की शुरुआत इम्फ़ाल से होगी जो मणिपुर से नागालैंड, असम, अरुणाचल और नागालैंड, मेघालय होते हुए बंगाल पहुंचेगी. ये यात्रा में अब 15 राज्य से गुजरेगी और 6700 किलोमीटर की यात्रा होगी. इस यात्रा में इंडिया गठबंधन, सिविल सोसाइटी को आमंत्रण है.


कहां कितने दिन कहां रहेगी यात्रा
- मणिपुर में 1 दिन
- नागालैंड में 2 दिन
- असम में 8 दिन
- अरुणाचल
- बंगाल में 5 दिन
- बिहार में 4 दिन
- झारखंड में 8 दिन
- नासिक में 4 दिन
- छत्तीसगढ़ में 5 दिन
- उत्तर प्रदेश में 11 दिन
- मध्य प्रदेख में 7 दिन
- राजस्थान में 1 दिन
- गुजरात में 5 दिन
- महाराष्ट्र में 5 दिन


कैसी है यात्रा
कुल मिलाकर 6713 किमी की यात्रा होगी. इसमें 67 दिन लगेंगे और 110 जिले कवर की योजना और 100 लोकसभा क्षेत्र 337 सीट कवर होगी. मणिपुर में 107 किलोमीटर यात्रा होगी. यह यात्रा 4 जिले, 2 लोकसभा, 11 विधानसभा कवर करेंगे. वह डेढ़ दिन रहेंगे. नागालैंड में 257 किलोमीटर की यात्रा होगी. 5 जिले कवर होगी और 2 दिन में रहेंगे. असम में 833 कवर होगा. 8 दिन रहेंगे.17 जिले कवर होंगे.