Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... ये 28 ट्रेनें पटरी पर फिर से दौड़ेगी
यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. रेलवे बोर्ड ने 36 में से 28 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को फिर से शुरू करने का आदेश जारी किया है.
शैलेंद्र सिंह ठाकुर/रायपुर: करीब चार महीने बाद रेलवे की तरफ से राहत की खबर आई है. तीन दिन पहले बिना वजह रद्द की गई 36 में से 28 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को रेलवे बोर्ड ने बहाल करने का आदेश जारी किया है. रेलवे के इस फैसले से छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए राहत की उम्मीद जगी है.
मार्च से ट्रेनें से हो रही थीं रद्द
रेलवे बोर्ड पिछले मार्च से लगातार 36 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को बिना वजह रद्द कर रहा था. मार्च में इन ट्रेनों को एक महीने के लिए रद्द कर दिया गया था. इसके बाद अप्रैल और फिर मई में रद्द करने का आदेश जारी किया गया. गाड़ियां 9 जुलाई से शुरू होने वाली थी, जिसे तीन दिन पहले ही रेलवे बोर्ड ने 16 जुलाई तक बढ़ाते हुए रद्द करने का आदेश जारी कर दिया.
यात्रियों को हो रही परेशानी
रेलवे प्रशासन ने एक साथ 22 एक्सप्रेस और 14 लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया था. इससे यात्रियों को पिछले चार महीने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. खासकर लोकल और पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने के बाद से राज्य के ग्रामीण इलाकों के लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन, अब रेल ट्रेनों के फिर से शुरू होने से स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
शुरू होने वाली एक्सप्रेस गाडियां
बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल 13 जुलाई और 18235 भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस 12 जुलाई से शुरू होगी.
बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर–रीवा एक्सप्रेस 12 जुलाई से शुरू होगी.
रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 जुलाई से शुरू होगी.
जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 12 जुलाई से शुरू होगी.
अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस 13 जुलाई से शुरू होगी.
रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169रानी कमलापति- संतरागाछी एक्सप्रेस 13 जुलाई से शुरू होगी.
संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 14 जुलाई से शुरू होगी.
भुनेश्वर से चलने वाली 12880 भुनेश्वर से कुर्ला बाई वीकली एक्सप्रेस 14 जुलाई से शुरू होगी.
(02 दिन) गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस– भुबनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जुलाई से शुरू होगी.
(01 दिन) गाड़ी संख्या 22866 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 जुलाई से शुरू होगी.
(01 दिन) गाड़ी संख्या 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 जुलाई से शुरू होगी.
(03 दिन) गाड़ी संख्या 12812 हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जुलाई से शुरू होगी.
(03 दिन) गाड़ी संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 जुलाई से शुरू होगी.
(02 दिन) गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर -बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जुलाई से शुरू होगी.
(05 दिन) गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर - बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 जुलाई से शुरू होगी.
शुरू होने वाली मेमू गाड़ियां
बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर 11 जुलाई से शुरू होगी.
बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08740/08739 बिलासपुर- शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 और 12 जुलाई से शुरू होगी.
रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08709 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 जुलाई से शुरू होगी.
डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08710 डोंगरगढ़- रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 12 जुलाई से शुरू होगी.
इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई से शुरू होगी.
रामटेक से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई से शुरू होगी.
रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई से शुरू होगी.
डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़- रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई से शुरू होगी.
गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से 11 जुलाई से शुरू होगी.
गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से 12 जुलाई से शुरू होगी.