रायपुर पुलिस की महादेव सट्टा एप पर बड़ी कार्रवाई, 28 सटोरियों को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद सटोरियों पर लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने महादेव सट्टा एप पर बड़ी अंतर्राजीय कार्रवाई की है. पुलिस ने कुल 28 सटोरियो के अंतर्राज्यीय ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया है.
रजनी ठाकुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद सटोरियों पर लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने महादेव सट्टा एप पर बड़ी अंतर्राजीय कार्रवाई की है. पुलिस ने कुल 28 सटोरियो के अंतर्राज्यीय ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया है. रायपुर पुलिस ने झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, छिंदवाड़ा एवं भिलाई दुर्ग टीम भेजकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मुस्लिम प्रिंसिपल ने स्कूल में बना दिया मजार, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत भी नहीं होने दिया...
करोड़ों को लेन देन
पुलिस को इन सटोरियों के खाते करोड़ों रुपये के लेन-देन का हिसाब मिला है. पुलिस को जांच में यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश सहित देशभर के 500 से अधिक खातों की जानकारी मिली है. पुलिस ने कुल 97 एटीएम कार्ड और 40 लाख रुपये फ्रीज कर दिए है.
पुलिस ने किया ये सामान जब्त
सटोरियों के कब्जे से लैपटॉप, 24, मोबाइल फोन, 75, राउटर, 04 राउटर पावर केबल, 02 एक्सटेंशन बॉक्स, 06, मोबाईल चार्जर 21, लैपटॉप चार्जर, 17, सट्टा पट्टी हिसाब का कॉपी, 12 नगदी रकम - 9860/- रूपये, एटीएम कार्ड - 97, आधार कार्ड - 06, पेन कार्ड - 05, वोटर आई डी कार्ड - 01, किसान कार्ड - 01, माउस - 02, चेक बुक - 03, बैंक पासबुक - 02, पावर बैंक - 02, कैल्क्यूलेटर -02, ड्रायविंग लायसेंस - 02, बजाज फायनेंस कार्ड - 01, हेड फोन - 01 एवं सिम कार्ड - 70 नग सामान जब्त किया है.
दुर्ग में भी हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि दुर्ग पुलिस ने 3 अक्टूबर को महादेव, रेड्डी अन्ना और अंबानी ऑनलाइन सट्टा एप्प के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी. जिसमें पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तब दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपी विभिन्न बैंकों के 40 से अधिक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन कर रहे थे. बैंक एकाउंट में जमा लगभग 5 लाख रुपए की राशि को फ्रीज कराया गया है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है, कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन सट्टा चल रहा है. दुबई (यू.ए.ई.) और भारत के महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश एवं अन्य राज्यों में गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं.