Raisen News: शराब फैक्ट्री में बाल मजदूरी के खिलाफ कार्रवाई, CM मोहन के निर्देश के बाद इन अधिकारियों पर गिरी गाज
MP News: रायसेन की शराब फैक्ट्री में बाल श्रम के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद जिले के तीन आबकारी उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) जिले में सोम डिस्टलरी में नाबालिग बच्चों से काम करवाने के मामले में सीएम मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. सीएम के निर्देश के बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आबकारी उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. कन्हैयालाल अतुलकर, प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, मैसर्स सोम डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड, सेहतगंज पर निलंबन की गाज गिरी है. उप निरीक्षक प्रीति शैलेंद्र उईके, शैफाली वर्मा और मुकेश कुमार भी निलंबित कर दिए गए हैं.
सीएम मोहन यादव सख़्त
बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव के संज्ञान में आने के बाद इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा था कि रायसेन जिले में फैक्ट्री पर छापे के दौरान बालश्रम का मामला मेरे संज्ञान में आया है. यह मामला बेहद गंभीर है. इस संबंध में श्रम, आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की है और समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Today Weather Update: MP में जल्द पहुंचेगा मानसून! छत्तीसगढ़ में इस दिन से होगी झमाझम बारिश, जानें आज मौसम का हाल
जानें पूरा मामला
बता दें कि बाल संरक्षण आयोग की टीम ने सोम डिस्टलरी का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान फैक्ट्री में 18 साल से कम उम्र के 50 बच्चे शराब बनाते पकड़े गए थे. इनमें 20 नाबालिग लड़कियां भी शामिल थीं. निरीक्षण के दौरान बाल आयोग को बच्चों के हाथ की त्वचा जली हुई मिली थी. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मामले को बेहद गंभीर बताया था.
रिपोर्ट- प्रमोद शर्मा