भीषण ठंड में युवक को निर्वस्त्र करके पीटा, क्या है MP के रायसेन का यह मामला
Raisen News: रायसेन शहर में एक आदमी को भीषण ठंड में निर्वस्त्र करके पीटने का मामला सामने आया है, जिसके बाद इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई है.
मध्य प्रदेश के रायसेन शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आदमी को भीषण ठंड में निर्वस्त्र करके पीटा गया है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को मैदान में कपड़े उताकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि आदमी पर धान चोरी करने का आरोप है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इस ठंड में लोग आदमी को पीट रहे थे, जबकि कुछ लोग इस घटना का वीडियो बना रहे थे. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.
धान चोरी का आरोप
यह मामला मंगलवार की रात का बताया जा रहा है. रायसेन शहर के दशहरा मैदान में धान खरीदी के लिए अस्थाई मंडी बनाई गई है, जहां रात के 9 बजे के आसपास कुछ लोग एक आदमी को धान चोरी के आरोप में पीटते हुए नजर आ रहे हैं, भीषण कड़ाके की ठंड में लोगों ने आदमी को कपड़े उतारकर उसके साथ मारपीट की है. बुधवार की सुबह जब यह वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस के पास पहुंचा. घटना के बाद वीडियो में दिख रहे एक युवक की पहचान की गई है, जिसके बाद उसे थाने लाकर पूछताछ की गई है. इसके अलावा जिस व्यक्ति की पिटाई की जा रही थी उसे भी पहचान लिया गया था, जिसे थाने लाकर पुलिस ने पूछताछ की है और मामले में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई भी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश और उत्तर प्रेदश के बीच जुड़ेगी एक और कड़ी, व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
बड़ा सवाल यह है कि इस वक्त रायसेन जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में किसी भी आदमी को कपड़े उतारकर पीटना कहा तक सही है. बड़ा सवाल यह है कि जहां यह घटना हुई है उससे कुछ ही दूरी पर रायसेन का कोतवाली थाना है. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई की बात कही है.
रायसेन में आ रही बंपर धान
बता दें कि इन दिनों रायसेन की मंडी में धान की बंपर आवक हो रही है. जिसके चलते शहर के दशहरा मैदान में अस्थाई मंडी बनाई गई है. जिसके बाद यहां धान खरीदी के लिए किसान अपनी धान की उपज लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन यहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं दिख रहे हैं, वहीं किसान भी धान खरीदी के लिए रात से ही अपना नंबर लगा लेते हैं, ऐसे में उन्हें रात भी यही गुजारनी पड़ती है. किसानों का कहना है कि कई बार धान की चोरी होने की बात सामने आ चुकी है.
रायसेन से राजकिशोर सोनी की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः 140 करोड़ की टैक्स चोरी करने वाले BJP के पूर्व MLA ने घर में पाल रखे थे 3 मगरमच्छ
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!