दिल्‍ली: आईपीएल के प्लेऑफ में आज रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स का मैच चल रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने खबर लिखे जाने तक 16 ओवर में 132 रन बना दिए हैं और मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार ने इस मैच में भी पिछले मैच का अपना प्रदर्शन दोहराते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने आज  42 गेंद में धुआंधार 58 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. उनकी बैटिंग के बाद लोग आशा कर रहे थे कि वह पिछले मैच की तरह इस मैच में भी शतक मारेंगे. हालांकि वो ऐसा नहीं कर पाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंदौर में हुआ जन्म 
रजत पाटीदार का जन्म 1 जून 1993 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था. वो 1 बिजनेसमैन फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. बता दें कि रजत 8 साल की उम्र से क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं. छोटी सी उम्र में उनके दादा जी ने उनको क्रिकेट एकेडमी में भर्ती करवाया था. रजत ने अपने करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के तौर पर की थी और अंडर फिफ्टीन खेलने के बाद उन्होंने बैटिंग पर ध्यान दिया. अपने कोच के कहने पर उन्होंने बल्लेबाजी पर फोकस किया था. जो उनकी जिंदगी का अच्छा फैसला साबित हुआ. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं और उन्हीं को देखकर उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. हालांकि उनके अलग-अलग फॉर्मेट के अलग-अलग आइडल हैं. वो क्रिकेट के अलावा फुटबॉल को भी पसंद करते हैं.


उन्होंने 2015-16 रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 8 जनवरी 2018 को 2017-18 जोनल टी 20 लीग में मध्य प्रदेश के लिए 20-20 की शुरुआत की थी. वो 2018-19 रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए आठ मैचों में 713 रन बनाकर टॉप-स्कोरर थे. अगस्त 2019 में, उन्हें 2019–20 दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू टीम की टीम में शामिल किया था. फरवरी 2021 में, पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा था. उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू 9 अप्रैल, 2021 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया था.