राजगढ़ में BJP की जोरदार जीत: 3 परिषदों में भाजपा को बहुमत, 1 में निर्दलियों के दम पर बनेगी सरकार
Rajgarh Nagar Nikay Chunav Result: राजगढ़ के कुल 63 वार्ड में से कांग्रेस को सिर्फ 18 सीटों पर जीत मिली है. यानी अब यहां बीजेपी नगर सरकार बनाएगी.
Rajgarh Nagar Nikay Chunav Result: मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजों में बीजेपी का दबदबा नजर आ रहा है. बता दें कि राजगढ़ निकाय के चुनाव में भाजपा ने जोरदार जीत हासिल की है और यहां के कुल 63 वार्ड में से कांग्रेस को सिर्फ 18 सीटों पर जीत मिली है. बता दें कि राजगढ़ निकाय में राजगढ़ नगर पालिका, ब्यावरा नगर पालिका, खुजनेर नगर परिषद और सुठालिया नगर परिषद शामिल हैं.
राजगढ़ नगर पालिका में बीजेपी ने 12 वार्ड में जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस ने 3 वार्ड में जीत हासिल की है.
वार्ड 1 से रुकमणी शर्मा (भाजपा)
वार्ड 2 से विनोद साहू (भाजपा)
वार्ड 3 कमाल खान (कांग्रेस)
वार्ड 4 से सरोज कटारिया (बीजेपी)
वार्ड 5 से अंबे मिश्रा (भाजपा)
वार्ड 6 से बेबी भाटी (कांग्रेस)
वार्ड 7 से भावना शर्मा (भाजपा)
वार्ड 8 से प्रकाश पवार (भाजपा)
वार्ड 9 से संजय गुप्ता (भाजपा)
वार्ड 10 से शीला चौहान (भाजपा)
वार्ड 11 से पूजा सचिन मौर्य (बीजेपी)
वार्ड 12 से अरुणा हाडा (भाजपा)
वार्ड 13 से मंजू दांगी (भाजपा)
वार्ड 14 से मोहित तंवर (कांग्रेस)
वार्ड 15 राजेश खारे (भाजपा)
ब्यावरा नगर पालिका में भी बीजेपी को जीत मिली है. यहां कि 18 सीटों में से 10 वार्ड में बीजेपी जीती है. वहीं कांग्रेस को 7 वार्ड में जीत मिली है. एक वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार जीता है.
वार्ड नंबर 1 से पूनम मेवाड़ा (कांग्रेस)
वार्ड नंबर 2 से विक्रम जगताप (भाजपा)
वार्ड नंबर 3 से सन्नी विजयवर्गीय (कांग्रेस)
वार्ड नंबर 4 से गिरिराज शाक्यवार (कांग्रेस)
वार्ड नंबर 5 से अतुल जगताप (कांग्रेस)
वार्ड नंबर 6 से विष्णु साहू (भाजपा)
वार्ड नंबर 7 से कैलाश कुशवाहा (कांग्रेस)
वार्ड नंबर 8 से हरीश राठौर (भाजपा)
वार्ड नंबर 9 से गोपाल कुशवाहा (भाजपा)
वार्ड नंबर 10 से इकबाल हुसैन (निर्दलीय)
वार्ड नंबर 11 से रुचि रवि बड़ोंने (भाजपा)
वार्ड नं 12 से ज्ञानू विजयवर्गीय (कांग्रेस)
वार्ड नंबर 13 से हेमलता शर्मा (भाजपा)
वार्ड नंबर 14 से रामबाबू प्रजापति (भाजपा)
वार्ड नंबर 15 से महेंद्र सिलावट (कांग्रेस)
वार्ड नंबर 16 मखलेश चौहान (भाजपा)
वार्ड नंबर 17 से रमेश साहू (भाजपा)
वार्ड नंबर 18 से पवन कुशवाह (भाजपा)
खुजनेर नगर परिषद में भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल की है. यहां के 15 वार्ड में से 12 वार्ड में बीजेपी ने जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस 2 वार्ड में जीती है. एक वार्ड में निर्दलीय को जीत मिली है.
वार्ड क्रमांक 1 पंकज शर्मा (बीजेपी)
वार्ड क्रमांक 2 रामकली बाई (बीजेपी)
वार्ड क्रमांक 3 हजारीलाल (बीजेपी)
वार्ड क्रमांक 4 गिर्राज (बीजेपी)
वार्ड क्रमांक 5 बाबूलाल (बीजेपी)
वार्ड क्रमांक 6 इलियास खान (निर्दलीय)
वार्ड क्रमांक 7 तेज लता (बीजेपी)
वार्ड क्रमांक 8 संतोष बाई (बीजेपी)
वार्ड क्रमांक 9 कैलाशी बाई (बीजेपी)
वार्ड क्रमांक 10 मुकेश यादव (बीजेपी)
वार्ड क्रमांक 11 लोकेंद्र सिंह (बीजेपी)
वार्ड क्रमांक 12 कमलाबाई (बीजेपी)
वार्ड क्रमांक 13 नसीम खां (कांग्रेस)
वार्ड क्रमांक 14 आइसा बी (कांग्रेस)
वार्ड क्रमांक 15 संगीता (बीजेपी)
सुठालिया नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिली है. जहां भाजपा और कांग्रेस ने 6-6 वार्ड में जीत हासिल की है. वहीं 3 वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. ऐसे में अपना अध्यक्ष बनाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस जोड़-तोड़ में जुटी हैं.
वार्ड क्रमांक 1 गोकुल (कांग्रेस)
वार्ड क्रमांक 2 अफसाना कुरैशी (कांग्रेस)
वार्ड क्रमांक 3 गोपाल सिंह (बीजेपी)
वार्ड क्रमांक 4 मंजू (बीजेपी)
वार्ड क्रमांक 5 दूल्ला शाह (कांग्रेस)
वार्ड क्रमांक 6 पूजा (कांग्रेस)
वार्ड क्रमांक 7 लक्ष्मी बाई लोधी (बीजेपी)
वार्ड क्रमांक 8 प्रदीप सिंह (कांग्रेस)
वार्ड क्रमांक 9 समायला कुरेशी (निर्दलीय)
वार्ड क्रमांक 10 संतोष (बीजेपी)
वार्ड क्रमांक 11 राजकुमारी (निर्दलीय)
वार्ड क्रमांक 12 सोनू शर्मा (बीजेपी)
वार्ड क्रमांक 13 आकाश (बीजेपी)
वार्ड क्रमांक 14 मोर सिंह कुशवाहा (कांग्रेस)
वार्ड क्रमांक 15 लताबाई (निर्दलीय)