Rajanigandha Fool Ki Kheti: अगर आप अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं और यह सोच रहे हैं कि ऐसा कौन से बिजनेस है जिसमें लागत तो कम लगती है,लेकिन मुनाफा बहुत ही ज्यादा होता है.साथ ही साथ आप कुछ अलग करना चाहते हैं जो सब नहीं कर रहे हो तो हम आपको आज एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसमें लागत ज्यादा नहीं है और कमाई बहुत ज्यादा है और साथ ही साथ यह बिजनेस बहुत ही कम लोग करते हैं और इसका बिजनेस करने में आपको फायदा होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपने रजनीगंधा का नाम तो सुना ही होगा.बता दें कि रजनीगंधा के फूलों की मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड होती है. इसकी खुशबू बहुत ही शानदार होने के कारण है. रजनीगंधा के फूल लंबे समय तक सुगंध देते हैं.इसलिए अगर आप इसकी खेती करते हैं तो आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ बताते हैं. भारत में, रजनीगंधा की खेती पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में की जाती है, अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि रजनीगंधा की उत्पत्ति मेक्सिको में हुई थी.


Optical Illusion: पत्थरों के बीच बैठा है एक पक्षी, 99% लोग ढूंढ़ने में हुए फेल


ऐसे करें रजनीगंधा की खेती
रजनीगंधा की खेती के लिए आपको गोबर को खेत में डालना होगा.आपको बता दें कि प्रति एकड़ के हिसाब से खेत में गाय के गोबर की 6-8 ट्रॉली डालें.इस उद्देश्य के लिए एनपीके या डीएपी जैसे उर्वरकों का भी उपयोग किया जा सकता है.रजनीगंधा की खेती उसी तरह की जाती है जैसे आलू की खेती की जाती है. यानी इसकी खेती कंदों से की जाती है. एक एकड़ में करीब 20 हजार कंदों की जरूरत होती है.ध्यान देने वाली बात यह है कि रजनीगंधा की खेती करते समय आप केवल अच्छे और बड़े कंदों का ही उपयोग करें,अन्यथा इसकी खेती अच्छी तरह से नहीं होगी. साथ ही इसकी रोपाई के लिए आप इसमें 30 से 60 ग्राम और 2 सेंटीमीटर व्यास के कंद डाल दें.


Snake Fun: सुहागरात की सेज में पहुंचा खतरनाक सांप, कपल ने बनाया वीडियो


कितनी होगी कमाई? 
बता दें कि 1 एकड़ की रजनीगंधा की फूलों की खेती में करीब 1 लाख रजनीगंधा के फूलों की पैदावारी होती है. गौरतलब है कि अलग-अलग जगहों पर इन फूलों की जरूरत पड़ती है.इसलिए आप अपने आसपास की मंडियों में इनको भेज सकते हैं. मार्केट में रजनीगंधा की एक फूल कीमत ₹1.5 से ₹8 तक है.हालांकि यह आपके एरिया पर डिपेंड करता है.साथ ही साथ इस पर भी निर्भर करता है कि आप कितनी मात्रा में सप्लाई करते हैं. वैसे आप 1 एकड़ की रजनीगंधा की फूलों की खेती में करीब 1.5 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.