MP से राज्यसभा के लिए बीजेपी ने खेला महिला कार्ड, OBC की दिग्गज नेता को दिया मौका
बीजेपी ने प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार के नाम की मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर घोषणा की है. गौरतलब है कि प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटें अगले महीने खाली हो रही हैं.
भोपाल: राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने भी अपने एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार के नाम की मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर घोषणा की है. गौरतलब है कि प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटें अगले महीने खाली हो रही हैं, इन्हीं सीटों को लेकर कांग्रेस ने विवेक तंखा के नाम की घोषणा की है. वहीं बीजेपी ने रविवार शाम कविता पाटीदार के नाम की सूची जारी की है.
बीजेपी उम्मीदार कविता पाटीदार के पिता स्वर्गीय भेरुलाल पाटीदार पूर्व में मंत्री रह चुके हैं. इसके साथ ही ओबीसी वर्ग से आती है. इसी का फायदा इन्हें मिल रहा है. कविता पाटीदार प्रदेश महामंत्री बनने से पहले इंदौर जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है और वर्तमान में वह भाजपा प्रदेश महामंत्री है. आरएसएस में मजबूत पकड़ा रखती हैं. मालवा निवाड में अच्छा होल्ड रखती है.
कविता पाटीदार ओबीसी का चेहरा हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी ने ओबीसी आरक्षण पर छिड़े विवाद के बीच कविता पाटीदार का नाम घोषित करना ओबीसी कार्ड के साथ ही महिला कार्ड खेल रही है.
कविता पाटीदार के नाम के ऐलान के बाद भाजपा की दूसरी सीट पर सस्पेंस बढ़ गया है. कारण है कि मध्यप्रदेश से राज्यसभा जाने की पीयूष गोयल की चर्चा थी। उन्हें महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया गया है. ऐसे में प्रदेश से ही दूसरा नाम आएगा, इसकी संभावना भी बढ़ गई है. माना जा रहा है कि भाजपा दूसरे चेहरे के लिए किसी आदिवासी कैंडिडेट को चुन सकती है.
LIVE TV