Raksha Bandhan 2023 Date: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार की तैयारी शुरू हो गई है. बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने की तैयारी कर रही हैं, जबकि भाई अपनी बहनों को स्पेशल गिफ्ट देकर सरप्राइज देने की प्लानिंग कर रहे हैं. गौरतलब है कि रक्षाबंधन श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन पड़ता है. हर साल की तरह, 2023 में रक्षा बंधन की सही तारीख और शुभ समय (मुहूर्त) को लेकर कुछ लोगों को कंफ्यूजन है. बता दें कि इस साल, दो संभावित तिथियां हैं - 30 या 31 अगस्त 2023  चलिए आपको बताते हैं कि इस बार किस दिन रक्षा बंधन होगा...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Lucky Moles On Male Body: शरीर के इन अंगों पर तिल वाले लड़के होते हैं लकी! मिलती है बेहद प्यार करने वाली पार्टनर


रक्षाबंधन कब है? (When is Rakshabandhan 2023)
बता दें कि यह त्योहार सावन महीने के आखिरी दिन  पूर्णिमा पर आता है.  इस वर्ष पूर्णिमा 30 अगस्त की सुबह 10:58 बजे शुरू होगी और 31 अगस्त 2023 की सुबह 07:05 बजे तक रहेगी. हालांकि, इस दौरान पूर्णिमा के साथ भद्राकाल व्याप्त हो जाएगा, जिससे राखी बांधना अशुभ हो जाएगा.


राखी बांधने का शुभ समय क्या है? (What is the auspicious time to tie Rakhi?)
बता दें कि भद्राकाल रात्रि 9:02 बजे समाप्त होगा. इस अवधि के बाद ही बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी. यानी राखी बांधने का शुभ समय 30 अगस्त 2023 को रात 9:02 बजे शुरू होगा और 31 अगस्त को सुबह 07:05 बजे तक रहेगा. देश के विभिन्न हिस्सों में रक्षा बंधन उदया तिथि के आधार पर मनाया जाता है। नतीजतन, कई लोग 31 अगस्त को भी त्योहार मनाएंगे. पूर्णिमा 31 अगस्त की सुबह 07:05 बजे तक रहेगी, मतलब ये कहा जा सकता है कि रक्षा बंधन 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जा सकता है.