Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन 22 जनवरी 2024 को होना है. इसका निमंत्रण देशभर के बड़े वीवीआईपी को बांटा जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि वीवीआईपी तो 22 जनवरी को दर्शन कर लेंगे लेकिन फिर आम भक्तों को प्रभु श्री राम के दर्शन कब से मिलेंगे. कब भक्त मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे? अगर आप भी ये जानना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 जनवरी से भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव शुरू हो रहा है. जिसका समापन 22 जनवरी के देर शाम हो जाएगा. इस दौरान दर्शन पर प्रतिबंध नहीं रहेगा, लेकिन इस दिन विशेष रुप से आमंत्रित भक्तों की दर्शन की व्यवस्था होगी. 21 और 22 जनवरी को सामान्य भक्तों का दर्शन संभव नहीं हो पाएगा.  


23 जनवरी से आम भक्तों को देंगे रामलला देंगे दर्शन
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य ने बताया कि भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से देश ही नहीं बल्कि विदेश के राम भक्त भी अयोध्या आकर भगवान राम के दर्शन कर सकते हैं. ट्रस्ट ने ये तैयारी की है कि प्रतिदिन 3 लाख से ज्यादा भक्तों को रामलला के दर्शन कराएं जा सकें. राम भक्तों को दर्शन के बाद प्रसादी वितरण भी किया जाएगा. 


मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में अयोध्या में भक्तों की भीड़ उम्मीद से कई ज्यादा होगी. ऐसे में सभी को सुरक्षित रुप से दर्शन संपन्न करना बड़ी चुनौती होगी. इसलिए मंदिर का विस्तार होने के साथ ही सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी होगी. ट्रस्ट का कहना है कि भीड़ के दबाव में हम मंदिर सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे.


दर्शन के लिए तय समय का रखें ध्यान
प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए सुबह के समय 7 बजे से 11 बजकर 30 मिनट का समय तय किया गया है. प्रथम बेला के दर्शन के बाद दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन का समय तय किया गया है. इस दौरान आप बिना किसी रोक-टोक के दर्शन कर सकते हैं. हालांकि इसके समय में बदलाव किया जा सकता है.