उपचुनाव में हार के बाद रामनिवास रावत का मंत्री पद से इस्तीफा, 7364 वोटों से हारे
MP byElection Result: उपचुनाव हारने के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस्तीफा भेज दिया है. रामनिवास रावत मध्य प्रदेश सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री थे.
Vijaypur by-Election Result: उपचुनाव हारने के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस्तीफा भेज दिया है. रामनिवास रावत मध्य प्रदेश सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री थे. उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में वोट देने पर जनता का धन्यवाद दिया. रामनिवास रावत विजयपुर विधानसभा का उपचुनाव लड़ थे. इधर, आदिवासी चेहरा मुकेश मल्होत्रा की जीत के बाद जुलूस निकाला गया. कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता झूमते नजर आए.
गौरतलब है कि दिसंबर 2023 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में रामनिवास रावत ने विजयपुर विधानसभा सीट जीती थी. इसके बाद अप्रैल में वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए और वन मंत्री बन गए. विजयपुर से विधायक पद से उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गई और उपचुनाव की नौबत आ गई.
जीत के बाद क्या बोले मल्होत्रा?
विजयपुर विधानसभा के नवनियुक्त विधायक मुकेश मल्होत्रा ने जीत का श्रेय विजयपुर विधानसभा की जनता को देते हुए कहा कि यह सत्य पर असत्य की विजय है. सरकार अन्याय अत्याचार करके चुनाव जीतना चाहती थी, लेकिन जनता ने उनको आइना दिखा दिया. इलाके की जनता ने मेरा साथ दिया. इसके लिए मुकेश मल्होत्रा ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए अपनी जीत की खुशी व्यक्त की.
ये भी पढ़ें- 5 बातें जो बनी विजयपुर में मंत्री रामनिवास रावत की हार की कारण, भजपा के लिए बड़ा झटका
हार की समीक्षा करेगी भाजपा
छह बार विधायक रह चुके रामनिवास रावत के अपने गढ़ विजयपुर में हारने के बाद मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी उपचुनाव के नतीजों की समीक्षा करेगी. शनिवार शाम को नतीजे घोषित होने के बाद वे पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने माना कि शुरू से ही विजयपुर का चुनाव कठिन माना जा रहा था. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी गलतियों की समीक्षा करेगी और अगली बार सीट जीतेगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!