Randeep Surjewala: कर्नाटक में कांग्रेस को सफलता दिलाने वाले वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला को कांग्रेस पार्टी ने अब मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी दी है. विधानसभा से पहले कर्नाटक चुनाव के प्रभारी रह चुके सुरजेवाला को मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कर्नाटक में जीत दर्ज करने के बाद से ही ये तो माना जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी में सुरजेवाला का कद बढ़ेगा और उन्हें आने वाले समय में और जिम्मेदारी मिलेगी. इसी कड़ी में अब उन्हें एक चुनावी राज्य में अहम रोल दिया है.


सुरजेवाला लोकसभा चुनाव के लिए करेंगे प्रबंधन
रणदीप को एमपी में सीनियर ऑब्जर्वर के जरिए कांग्रेस कम से कम विधानसभा चुनाव तक गुटबाजी पर लगाम लगाना चाहती है. प्रभारी महासचिव के अतिरिक्त जिम्मेदारी के जरिए पार्टी लोकसभा चुनाव में भी अपने परफॉर्मेंस को सुधारना चाहती है. एक तरफ जहां 2018 में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर था तो वहीं 2019 लोकसभा में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया था. 


इस खबर पर अपडेट जारी है..