Ranji Trophy Final 2022: भारत की सबसे बड़ी घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी 2022 का फाइनल मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच चल रहा है. पहले दिन की समाप्ति के बाद, मुंबई ने 248 रन बनाए, जबकि मध्य प्रदेश की टीम 5 विकेट लेने में सफल रही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसी रही मुंबई की पारी
एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले जा रहे फाइनल में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. कप्तान पृथ्वी शॉ अर्धशतक से तीन रन से चूक गए. उनके बाद अरमान जाफर और जायसवाल ने साझेदारी की और स्‍कोर बोर्ड को 120 रन तक पहुंचाया. जिसके बाद अरमान जाफर 26 रन बनाकर आउट हुए. अभी तक मुंबई टीम के हाईएस्ट स्कोरर यशस्वी जायसवाल हैं जिन्होंने 163 गेंदों में 78 रन बनाए. फाइनल में यशस्वी अपने लगातार चौथे शतक से चूक गए. अब सरफराज (40) और शम्स मुलानी (12) क्रीज पर हैं.


एमपी ने की शानदार गेंदबाजी
एमपी की ओर से पहली पारी में अनुभव अग्रवाल और सारांश जैन ने 2-2 और कुमार कार्तिकेय ने 1 विकेट लिया. आज एमपी के 4 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की और उनका प्रदर्शन शानदार रहा. बता दें कि सारांश और गौरव को दो-दो विकेट मिले हैं, जबकि कार्तिकेय ने स्कोरिंग पर लगाम लगाई. एमपी के लिए ये मैच बेहद खास है क्योंकि मध्य प्रदेश की रणजी टीम 23 साल बाद फाइनल खेल रही है.