भोपाल। रणजी ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल में मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम ने जगह बना ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने पश्चिम बंगाल की टीम को 174 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली. मध्य प्रदेश की टीम 88 साल के इतिहास में दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी टीम को बधाई दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम शिवराज ने दी बधाई 
मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम के रणजी ट्रॉफी 2021-22 फाइनल में पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''मध्यप्रदेश की टीम को Ranji Trophy 2022 के सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल पर 174 रनों की शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई! शानदार खेल और जीत का यह सिलसिला जारी रहे, फाइनल में भी आप अपने उत्कृष्ट खेल से सबका दिल जीतें, यही शुभकामनाएं!.''


88 साल बाद मिली फाइनल में जगह 
मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम को 88 साल बाद रणजी का फाइनल खेलने का मौका मिलेगा. इससे पहले 1999 में एमपी की टीम ने कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला था. एमपी की टीम ने बंगाल के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन पांचवें दिन बंगाल की पूरी टीम 175 रन पर ही सिमट गई. मध्य प्रदेश की तरफ से 165 रन की शानदार पारी खेलने के लिए हिमांशु मंत्री को मैन ऑफ द मैच चुना गया.


ऐसा रहा मैच का हाल 
मध्य प्रदेश की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 341 रनों का स्कोर बनाया, जवाब में बंगाल की टीम पहली पारी में 272 रनों पर सिमट गई. इस तरह एमपी ने पहली पारी के आधार पर 69 रनों की बढ़त बनाई, दूसरी पारी में एमपी की टीम ने 281 रन बनाए और पहली पारी की बढ़त के आधार पर 350 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन बंगाल की टीम 175 रन ही बना सकी. 


 WATCH LIVE TV