Ratlam Lok Sabha Seat: रतलाम में MP सरकार में मंत्री की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री के बीच टशन, जानें सीट का समीकरण
Ratlam Lok Sabha Chunav: मध्य प्रदेश की रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर 13 मई को वोटिंग होनी है. इस सीट पर MP सरकार में मंत्री की पत्नी अनीता नागर सिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बीच मुकाबला है. जानिए इस सीट के समीकरण के बारे में-
Ratlam Lok Sabha Seat: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 8 सीटों पर 13 मई को चौथे चरण में वोटिंग होनी. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का ये आखिरी चरण है. इस दौरान 8 लोकसभा सीट- इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खरगोन, खंडवा, देवास, धार और मंदसौर में वोटिंग होगी. इन 8 सीटों में से रतलाम सीट में BJP की अनीता नागर सिंह चौहान और कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के बीच मुकाबला है.
रतलाम लोकसभा चुनाव 2024
रतलाम लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP ने MP सरकार में मंत्री नागर सिंह चौहान को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को टिकट दिया है. इस सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी.
रतलाम लोकसभा सीट
रतलाम लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. इस संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा सीट- अलीराजपुर, जोबट, झाबुआ, ठंडला, पेटलावाद, रतलाम रूरल, रतलाम सिटी और सैलाना शामिल हैं. इनमें से वर्तमान में तीन सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है, जबकि 4 पर BJP और एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (BAP) का कब्जा है. वर्तमान में इस सीट से BJP के गुमान सिंह डामोर सांसद हैं.
मतदाताओं की संख्या
रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 20 लाख 72 हजार 288 है. इनमें से 10 लाख 29 हजार 902 महिला मतदाता, जबकि 10 लाख 42 हजार पुरुष मतदाता हैं. ये आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जहां करीब 74 प्रतिशत आदिवासी हैं. वहीं, सामान्य व पिछड़ा वर्ग के मतदाता करीब 22% है.
2019 लोकसभा चुनाव रिजल्ट
2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर BJP के गुमान सिंह डामोर ने कांग्रेस ने दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया को शिकस्त दी थी.
Kantilal Bhuria Social Media Score
Scores | |
---|---|
Digital Listening Score | 4 |
Facebook Score | 7 |
Instagram Score | 0 |
YouTube Score | 0 |
Twitter Score | 2 |
Over all Score | 3 |