रतलाम में बड़ा रेल हादसा: बेपटरी हुई ज्वलनशील पदार्थ से भरी ट्रेन, राहत कार्य शुरू
Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां ज्वलनशील पदार्थ से भरी मालगाड़ी अचानक डिरेल हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. राहत कार्य शुरू हो गया है.
Goods Train Full of Inflammable Substance Derailed: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में गुरुवार रात को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. यहां घटला ब्रिज के पास ज्वलनशील पदार्थ से भरी मालगाड़ी बेपटरी हो गई. इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. गनीमत रही की ट्रेन हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं, अधिकारियों के पहुंचने के बाद तुरंत राहत कार्य शुरू हो गया है.
रतलाम में बड़ा रेल हादसा
गुरुवार को रतलाम जिले में बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां घटला ब्रिज़ के पास ज्वलनशील पदार्थ से भरी एक मालगाड़ी डिरेल हो गई. दरअसल, रतलाम से नगदा की तरफ जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक ट्रैक से पलटकर नीचे गिर गए. रतलाम के दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर यह हादसा होने से लाइन प्रभावित हो गई.
राहत कार्य जारी
हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
टैंकर ट्रेन
जानकारी के मुताबिक ज्वलनशील पदार्थ ले जाने वाली टैंकर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे थे. इनमें से ज्वलनशील पदार्थ के लीक होने की बात भी सामने आई. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचते ही तुरंत राहत कार्य शुरू कर मार्ग को सही करने में कर्मी जुट गए.
इनपुट- रतलाम से चंद्रशेखर सोलंकी की रिपोर्ट, ZEE मीडिया
ये भी पढ़ें- शिकार कर खेत में आराम फरमा रहा था 15 फीट लंबा अजगर, फिर... देखें VIDEO
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!