Crime: रिश्तेदार ने 9 साल की बच्ची का गला दबाया, तीसरी मंजिल से फेंका, पेड़ पर गिरने से बची जान
Madhya Pradesh News: शहडोल जिले में रविवार को 9 साल की बच्ची की हत्या के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह घर में ठहरे रिश्तेदार ही पहले बच्ची को घर की छत पर ले गया. वहीं गला दबाकर मारने की कोशिश की, फिर तीन मंजिला इमारत से नीचे फेंक दिया.
MP News: शहडोल में शनिवार एक युवक ने 9 साल की बच्ची का गला दबाकर उसे तीन मंजिला मकान की छत से नीचे फेंक दिया. बच्ची बिल्डिंग से लगे मुनगा के पेड़ की डालियों से टकराकर नीचे गिरी, जिसके चलते उसकी जान बच गई. हालांकि पेड़ की डालियों की रगड़ से वो गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी युवक की लोगों ने खूब पिटाई लगाई. बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सोहागपुर का है.
घायल बच्ची को पहले सोहागपुर के अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी लगते ही घायल बच्ची को देखने के लिए कलेक्टर वंदना वैद्य और एडीजी डीसी सागर भी अस्पताल पहुंचे. ADG डी.सी सागर ने बताया कि 22 वर्षीय आरोपी पीड़ित बच्ची के परिवार का दूर का रिश्तेदार है. वह घूमने के लिए यहां आया था और दो-तीन दिन से बच्ची के घर पर ही ठहरा हुआ था. शनिवार की दोपहर में आरोपी बच्ची को तीन मंजिला मकान की छत पर ले गया.
बच्ची को जान से मारने की कोशिश
बच्ची के परिजन ने बताया कि आरोपी दोपहर के समय बिल्डिंग में रहने वाले कई बच्चों को लेकर छत पर गया था. वहां वह बच्चों के साथ खेला. बाद में वह बच्ची को अकेले छत पर लेकर गया. उसके पास एक कैंची भी थी. आरोपी ने बच्ची को बाथरूम में ले जाने की कोशिश की, मना करने पर जान से मारने की कोशिश की.
बच्ची का परिवार बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर में रहता है. घटना के दौरान घर के सदस्य सो रहे थे. सो कर उठे तो बच्ची नहीं दिखी. जिस पर परिजन ने उसकी खोजबीन की. वो घर की छत पर भी पहुंचे. वहां से देखा तो बच्ची पेड़ के नीचे बेहोश गिरी पड़ी थी.
मेडिकल के बाद बढ़ाई जाएंगी धाराएं
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन के साथ ही आसपास के लोग वहां जमा हो गए. लोगों ने आरोपी युवक को भागने से पहले ही दबोच लिया. पहले तो आरोपी की जमकर पिटाई की. फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है. सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्रमणि पांडे ने बताया कि आरोपी पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर रहे हैं. बाद में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं.
रिपोर्ट: पुष्पेंद्र चतुर्वेदी, शहडोल