अजय मिश्रा/रीवाः MBBS की पढ़ाई करने चाइना (China) गई रीवा की बेटी छात्रा साक्षी सिंह (Sakshi Singh) का निधन (Death) हो गया. पुत्री की आकस्मिक मृत्यु होने के के बाद साक्षी के परिजनों का बुरा हाल है. उन्हें पूर्व मंत्री व वर्तमान रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला (MLA Rajendra Shukla) से मिलकर बेटी का शव वापस भारत अपने ग्रह ग्राम रीवा लाने के लिए गुहार लगाई है. घटना की जनकारी लगते ही पूर्व मंत्री ने बेटी का शव वापस लाने के लिए तत्काल विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार साक्षी सिंह रीवा अरुण नगर की निवासी है. साक्षी सिंह चाइना की इंटरनेशनल एजुकेशन स्कूल साउथवेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी चाइना में MBBS की पढ़ाई कर रही थी. लेकिन बीते दिनों उसका निधन हो गया. जिसके बाद परिजनों ने अंतिम दर्शन व संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को पैतृक निवास रीवा मध्य प्रदेश भारत में लाने की गुहार लगाई है. इसके संबंध में साक्षी के बड़े पापा अनिल सिंह ने रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला से मदद की गुहार लगाई है.


विधायक ने लिखा पत्र
पूरे मामले की जानकारी लगते ही रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला के द्वारा भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखते हुए उन्हें अवगत कराया गया है. इस पत्र में लिखा है कि विदेश मंत्री एस जय शंकर को पत्र जारी करते हुए कहा है कि " मेरे विधानसभा क्षेत्र की निवासी कुमारी साक्षी सिंह पिता शैलेष कुमार सिंह, निवासी हाउस नं. 10/1292, अरूण नगर, रीवा, मध्यप्रदेश पासपोर्ट क्रमांक Z4521008 उच्च अध्ययन हेतु Inter National Education School, South West Medical University, Rd Xianglin, Longmatan, District Luzhou, Sichuan, P.R. China 646000 में रह रही थी, जिनकी असामयिक मृत्यु दिनांक 05 मई, 2023 शुक्रवार को हो गया है. परिजन अंतिम संस्कार हेतु पार्थिव शरीर पैतृक निवास, रीवा, मध्यप्रदेश, भारत में लाना चाहते हैं, अतः इस हेतु आवश्यक प्रशासनिक सहयोग यथाशीघ्र प्रदान करने का कष्ट करें, ताकि कम से कम समय में पार्थिव शरीर भारत लाया जा सके."


शव आने के बाद बता चलेगा मौत का कारण
आपको बता दें कि रीवा की बेटी साक्षी सिंह का निधन अचानक आए कार्डियक अटैक से हुआ है. जिसके बाद पूर्व मंत्री व वर्तमान रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने छात्रा साक्षी सिंह का शव भारत वापस लाने लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है. अब शव रीवा पहुंचने के बाद साक्षी की मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा.


ये भी पढ़ेंः MP News: ढोल नगाड़े की धुन पर चला प्रशासन का बुलडोजर, बदमाशों ने उज्जैन में फैलाई थी दहशत