अजय मिश्रा/रीवा। रीवा नगर निगम महापौर चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन नगर निगम परिषद में बीजेपी अपना अध्यक्ष बनाकर बड़ी जीत दर्ज कर ली है. इस तरह महापौर के चुनाव में मिली हार की कसर भी पूरी हो गई है. रीवा नगर निगम अध्यक्ष के चुनाव rewa municipal council election में बीजेपी के पार्षद व्यंकटेश पांडे को जीत मिली है. उन्होंने कांग्रेस की नजमा बेगम को हराया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी को 26 वोट तो कांग्रेस को 19 वोट मिले
सोमवार की दोपहर कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में रीवा नगर निगम में अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. जहां अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी के व्यंकटेश पांडे को 26 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की नजमा बेगम को 19 वोट मिले. इस तरह रीवा नगर निगम में बीजेपी ने अध्यक्ष का पद बरकरार रखा. 


ऐसा था रीवा नगर निगम का गणित 
दरअसल, 20 जुलाई को आए नतीजों में रीवा में 24 साल बाद कांग्रेस ने महापौर का चुनाव जीता था. जबकि नगर निगम के 45 वार्डों में से बीजेपी को 18 वार्डों में जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस के 11 पार्षद जीतकर आए थे. तो 11 निर्दलीय पार्षदों को जीत मिली थी. लेकिन नगर निगम अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी ने पूरा पांसा पलट दिया. 8 निर्दलीय पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए. इस तरह वोटिंग में बीजेपी को 26 पार्षदों का वोट मिला. जबकि कांग्रेस को केवल 19 वोट ही मिल पाए. 


पार्षदों की हुई थी बाड़ेबंदी 
रीवा नगर निगम अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्षदों की बाड़ेबंदी भी हुई थी. क्योंकि 28 जुलाई को कलेक्ट्रेट में शपथ लेने के बाद करीब 26 पार्षद शहर से बाहर भेज दिए गए थे. जो एक अगस्त के दिन ही सीधे वोटिंग करने के लिए पहुंचे. जहां वोटिंग के बाद आए नतीजों में बीजेपी के उम्मीदवार व्यंकटेश पांडे ने एक तरफा जीत दर्ज की. वहीं चुनाव के बाद कांग्रेस के महापौर अजय मिश्रा बाबा ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया.


ये भी पढ़ेंः पते की खबर: आज से बनेंगे हाईटेक Voter ID Card, जानिए और क्या होंगे बदलाव